मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का गुरुवार यानी आज 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन ने सभी को चौंका दिया है। तमाम सितारों की आँखों में पानी है और कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा कि सतीश कौशिक इस दुनिया में नहीं रहे। अभिनेता का वर्सोवा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार हो रहा है। अभिनेता की अर्थी को कंधा देते वक्त सभी स्टार्स भावुक होते हुए दिखाई दिए।
सतीश कौशिक के भतीजे निशान कौशिक ने मीडिया को बताया कि वह बुधवार को हरियाणा के गुरुग्राम में अपने दोस्त के यहां होली मनाने गए थे, वहीं उनको दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जान बचाई नहीं जा सकी।
बता दें, सतीश कौशिक ने करीब तीन दशक तक बॉलीवुड में राज किया। इस दौरान उन्होंने पूरी शिद्दत के साथ काम किया। फिर चाहे वो एक्टिंग करना हो या फिर मूवी को डॉयरेक्ट, ये ही कारण है कि उनके इंड्रस्टी से जाने के बाद पूरा बॉलीवुड काफी ज्यादा मायूस है।
बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने वाले अभिनेता ने अपनी जिंदगी में काफी ज्यादा संपत्ति जमा की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सतीश कौशिक अपनी पत्नी और बेटी के लिए करीब 15 मिलियन डॉलर की चल-अचल संपत्ति छोड़ गए हैं। इसके अलावा मुंबई में सतीश कौशिक का आलीशन घर के साथ ही कारों का अच्छा खासा कलेक्शन भी था। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी सबसे पसंदीदा कार Audi थी, जिसके चलते उनके कलेक्शन में Audi Q7, Audi Q3 के साथ ही एमडी हेक्टर जैसी महंगी गाड़िया थी।
एक्टर सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन करने के लिए सेलेब्स उनके घर पहुंचे। अर्जुन कपूर, राकेश रौशन, बोनी कपूर, अभिषेक बच्चन, अल्का याग्निक, अनुपम खेर से लेकर राज बब्बर तक तमाम सेलेब्स सतीश कौशिक की अंतिम यात्रा में पहुंचे
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…