नई दिल्ली। सीबीआई हेडक्वार्टर पर धरना दे रहे आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं समेत 50 लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनमें 8 महिलाओं के अलावा आप सांसद संजय सिंह, संगम विहार की विधायक दिनेष मोहनिया के अलावा त्रिलोकपुरी की विधायक रोहित कुमार महरौलिया, कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार, रोहताश नगर की पूर्व विधायक सरिता सिंह और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय शामिल हैं। बता दें, दिल्ली शराब नीति को लेकर सीबीआई आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रहे हैं।
बता दें, मनीष सिसोदिया से पूछताछ के बीच आम आदमी पार्टी के समर्थक पूछताछ का विरोध कर रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर धरने पर बैठ हुए थे। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने धरने पर बैठे लोगों को जगह खाली करने के निर्देश दिए भी दिए थे।
वही मामले पर आप नेता जैस्मीन शाह ने कहा कि मनीष सिसोदिया की सिर्फ यह गलती है कि इन्होंने शिक्षा क्रांति की नई परिभाषा दी है, बच्चों का भविष्य सुधारने की कोशिश की है। आज बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी में आ रहे हैं। इस मुश्किल समय में दिल्ली के सभी बच्चे और अभिभावक मनीष सिसोदिया के साथ है। केंद्र सरकार ने कभी भी मनीष सिसोदिया को स्कूलों और शिक्षा पर बात करने के लिए नहीं बुलाया। आज देश में भाजपा का मुख्य विपक्षी केवल आप है। इसलिए पार्टी पर नए-नए आरोप लग रहे हैं।
बता दें, केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने शराब घोटाले मामले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। इससे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि, आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा। लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ो देशवासियों का आशीर्वाद साथ है कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…