लखनऊ। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज अयोध्या के दौरे पर है। इस दौरान शिंदे अपने विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के साथ अयोध्या पहुंच चुके हैं। अपने दौरे के दौरान शिंदे अयोध्या में बन रहे राम मंदिर भी जाएंगे। इस दौरान शिंदे के साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहेंगे। बता दें, पिछले साल जून में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद शिंदे की यह राम जन्मभूमि की पहली यात्रा है। इस दौरान संजय राउत ने शिंदे पर निशाने साधते हुए कहा कि, गद्दारों को प्रभू श्रीराम का आशीर्वाद कभी नहीं मिलता है।
महाराष्ट्र के सीएम शिंदे केअयोध्या दौरे को लेकर शिवसेना ( उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि, मैं कई बार अयोध्या जा चुका हूं, लेकिन बीजेपी तब तो हमारे साथ नहीं आई थी, इसके अलावा जब बाबरी का मुद्दा हुआ था। तब भी ये लोग भाग गए थे और अब गद्दारों की उंगली पकड़कर अयोध्या जा रहे हैं। मैं बताना चाहता हूं ऐसे लोगों को कभी प्रभु श्री राम का आशीर्वाद नहीं मिलता है।
राउत ने आगे कहा कि, धर्म के नाम पर जो कुछ भी चल रहा है, मैं उसका विरोध नहीं कर रहा हूं लेकिन प्रभु श्रीराम पर हमारी भी आस्था है। राउत ने कहा कि ये लोग हमारी कॉपी कर रहे हैं। लेकिन ओरिजिनल ओरिजिनल होता है और डुप्लीकेट डुप्लीकेट। वहीं संजय राउत ने राज्य में भारी बरसात और किसानों की स्थिति का ज्रिक करते हुए कहा कि, महाराष्ट्र में किसान बारिश और ओलावृष्टि से काफी ज्यादा परेशान हैं लेकिन इन मुद्दों को छोड़कर राज्य की सरकार अयोध्या चली गई हैं। क्या भगवान राम उन पर कृपा करेंगे? वे लोग हमारी नकल कर रहे हैं।
बता दें, शिंदे भगवान राम की आरती में भी शामिल होंगे, इसके अलावा अयोध्या में संतों के द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रमों में भी शिंदे शामिल हो सकते है। वहीं उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए पालघर में संतों के साथ हुई घटना का ज्रिक करते हुए शिंदे ने कहा कि पहले पालघर में संतों को मार दिया गया था, लेकिन अब हम उनकी रक्षा करेंगे। इसके अलावा चुनाव चिन्ह के निशान को लेकर हुए विवाद पर भी शिंदे ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, भगवान राम का आशीर्वाद हमारे साथ है, जिसके कारण धनुष और बाण का चिन्ह हम लोगों को मिला हैं।
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…