September 8, 2024
  • होम
  • SC के फैसले से पहले संजय राउत ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

SC के फैसले से पहले संजय राउत ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : May 11, 2023, 11:17 am IST

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राजनीतिक सकंट के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर आज सीएम शिंदे समेत 16 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिए जाए तो गद्दारों की ये जमात खत्म हो जाएगी।

क्या है पूरा मामला

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ महाराष्ट्र के उस राजनीतिक सकंट से जुड़ी याचिकाओं पर फैसला देगी, जिसकी वजह से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी गठबधंन की सरकार गिर गई थी। इस संविधान पीठ में जस्टिस एमआर शाह, जस्टिस कृष्ण मुरारी, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पीएम नरसिम्हा भी शामिल है।

बता दें, संविधान पीठ ने 16 मार्च, 2023 को संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में अंतिम सुनवाई 21 फरवरी को शुरू हुई थी और नौ दिनों तक दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया था।

इन वकीलों ने रखा पक्ष

सुप्रीम कोर्ट में ठाकरे गुट की ओर से जहां वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और देवदत्त कामत के साथ वकील अमित आनंद तिवारी ने शीर्ष अदालत के समक्ष पक्ष रखा था। वहीं दूसरी तरफ एकनाथ शिंद गुट की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज किशन कौल, हरीश साल्वे, महेश जेठमलानी और अधिवक्ता अभिकल्प प्रताप सिंह ने पक्ष रखा था। वहीं सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता राज्य के राज्यपाल कार्यालय की तरफ से पेश हुए थे।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन