Inkhabar logo
Google News
Maharashtra Crisis: संजय राउत का दावा – 'आने वाले दिनों में बदल जाएगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री'

Maharashtra Crisis: संजय राउत का दावा – 'आने वाले दिनों में बदल जाएगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री'

Maharashtra NCP Crisis, Inkhabar। महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा जारी है। इस बीच सरकार में अजित पवार गुट के शामिल होने के बाद अब शिंदे (शिवसेना) के विधायकों ने नाराजगी जताई है। शिंदे गुट के नेता संजय श्रीसत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, अजित पवार के आने से हम लोग काफी ज्यादा नाराज है। अपनी नाराजगी को हम लोगों ने सीएम शिंदे को बता दिया है। शिंदे साहब ही अब इस पर कुछ फैसला करेंगे। इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने जल्द ही महाराष्ट्र में नया मुख्यमंत्री बनने का दावा किया है।

महाराष्ट्र को मिलेगा नया सीएम – संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि, जिस तरह से अजीत पवार को लाया गया है इसकी कोई जरूरत नहीं थी। शिंदे के शामिल होने के बाद उनके पास पूरा बहुमत था, 170 का आंकड़ा उनके पास था। फिर भी अजीत पवार जैसे वरिष्ठ नेता और कुछ विधायकों को तोड़कर शिंदे गुट के सामने चुनौती दी गई है, शिंदे गुट का पावर अब खत्म हो चुका है। आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री बदल सकता है।

#WATCH जिस तरह से अजीत पवार को लाया गया है इसकी ज़रूरत नहीं थी। पूरा बहुमत उनके पास था, 170 तक उनका आंकड़ा हो गया था फिर भी अजीत पवार जैसे वरिष्ठ नेता और कुछ विधायक को उनके सामने लाकर शिंदे गुट के सामने चुनौती दी है, शिंदे गुट का पावर खत्म कर दिया है। आने वाले दिनों में… pic.twitter.com/MqcvAYmgPt

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023

दोपहर 1 बजे होगी बैठक 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दोनों गुट आज शक्ति प्रदर्शन करेंगे शरद पवार गुट ने दक्षिण मुंबई स्थित यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में तो अजित पवार गुट ने बांद्रा स्थित एमईटी परिसर में पार्टी के विधायकों के साथ प्रदेश, जिला और तालुका स्तर के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। शरद पवार गुट की तरफ से जितेंद्र आव्हाड ने व्हिप जारी कर दिया है।

Tags

ajit pawarajit pawar newsmaharashtra crisisMaharashtra Newsmaharashtra political crisisMaharashtra PoliticsMaharashtra politics newsmeeting of rival ncp factionsncp meetingNcp splitpolitical crisis in maharashtrasharad pawar
विज्ञापन