संभल हिंसा में पकड़ाए आरोपी से मिला ऐसा हथियार, पुलिस के छूटे पसीने, दर्दनाक है वारदात

यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई जबरदस्त हिंसा हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. मुरादाबाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस ने इस मामले में 21 आरोपियों को हिरासत में लिया है. जिसमें से एक आरोपी के पास से बेहद ही अजीब और खतरनाक हथियार मिला है. इसके दोनों तरफ नुकीले किनारे हैं। इस हथियार ने पुलिस के भी माथे पर पसीना ला दिया है.

Advertisement
संभल हिंसा में पकड़ाए आरोपी से मिला ऐसा हथियार, पुलिस के छूटे पसीने, दर्दनाक है वारदात

Zohaib Naseem

  • November 25, 2024 9:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

लखनऊ: यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई जबरदस्त हिंसा हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. मुरादाबाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस ने इस मामले में 21 आरोपियों को हिरासत में लिया है. जिसमें से एक आरोपी के पास से बेहद ही अजीब और खतरनाक हथियार मिला है. इसके दोनों तरफ नुकीले किनारे हैं। इस हथियार ने पुलिस के भी माथे पर पसीना ला दिया है.

 

मौत गोली लगने से हुई

 

मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय सिंह ने बताया कि इस हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें से दो की मौत 315 बोर की गोली लगने से हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. इसके अलावा गिरफ्तार आरोपियों के घर से हथियार भी बरामद किये गये हैं.इनमें से एक आरोपी के पास ऐसा हथियार मिला है जो पहले कभी नहीं देखा गया.

यह हथियार एक चाकू की तरह दिखता है जो दो तरफ से तेज होता है। जबकि बीच में इसे पकड़ने की जगह होती है. इसके दोनों तरफ नुकीले किनारे हैं जिससे कई लोग घायल हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे हथियार पहले कभी नहीं देखे गए. हिरासत में लिए गए लोगों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और अन्य जानकारी भी निकाली जा रही है.

 

इंटरनेट बंद कर दिया

 

संभल में कल हुई हिंसा के बाद आज स्थिति नियंत्रण में है. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए 30 थानों की पुलिस तैनात की गई है. वहीं हालात को देखते हुए इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. 30 नवंबर तक संभल में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध है। 12वीं तक के सभी स्कूल सोमवार तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि रविवार को जिला न्यायालय के आदेश पर पुलिस टीम संभल की जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी.

 

पथराव शुरू कर दिया

 

इस दौरान हंगामा मच गया. सर्वे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए और पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान उपद्रवियों ने हिंसा और आगजनी की. वहीं पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. जिसके बाद हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागने पड़े और हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. हालांकि इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

 

ये भी पढ़ें: लालू को 19 साल से मिल रही है टक्कर, NDA पिला रहा है पानी, RJD नहीं झेल पा रहा दर्द

Tags

Advertisement