मुंबई। 23 अप्रैल को सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर उन्हें खास तोहफा मिलने वाला है। बता दें, सचिन के संन्यास के 10 साल बाद उन्हें यह खास सम्मान दिया जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनका स्टैच्यू लगाया जाएगा। सचिन ने अपने करियर का आखिरी मैच इसी मैदान पर खेला था और यहीं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी की थी। स्टैच्यू को कहां लगाया जाए इसको लेकर जगह का चयन उन्होंने खुद ही किया है। इसके लिए वह पत्नी अंजली के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम भी पहुंचे थे। इस दौरान मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले भी सचिन के साथ थे।
अपने 50वें जन्मदिन के अवसर पर लगने जा रहे स्टैच्यू को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि, यह उनके लिए काफी बड़ा तोहफा है। उन्हें इस बारे में कोई अंदाजा नहीं था और वह खुद स्टैच्यू की बात सुनकर हैरान है। सचिन ने बताया कि इसी मैदान पर उनके करियर की शुरूआत हुई थी इस स्टेडियम से उनकी कई यादें जुड़ी हुई है। उन्होंने स्टेडियम में अपने सबसे अच्छे दिन को याद करते हुए 2011 के उस दिन को याद किया जब टीम इंडिया ने विश्व कप अपने नाम किया था। सचिन ने यह भी कहा कि उनके कोच रमाकांत आचरेकर ने इसी मैदान पर क्रिकेट के प्रति उनके अंदर अलग रुचि जगाई थी।
सचिन ने बताया कि उनका स्टैच्यू क्लब हाउस के ठीक सामने लगाया जाएगा। वह जगह काफी साफ सुथरी है और जब लोग मैच देखने के लिए आएंगे और जाएंगे तो वह स्टैच्यू के पास से गुजरेंगे। इसी वजह से इसे क्लब के सामने लगाया जाना चाहिए।
बता दें, वानखेड़े के स्टेडियम में पहली बार किसी खिलाड़ी का स्टैच्यू लगाया जा रहा है। वानखेड़े स्टेडियम में पहले ही एक स्टैंड का नाम सचिन तेंदुलकर रखा हुआ है
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…