Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Seema Haider Marriage: सचिन-सीमा के विवाह की फोटो वायरल, हिंदू परिधान में दिखी पाकिस्तानी भाभी

Seema Haider Marriage: सचिन-सीमा के विवाह की फोटो वायरल, हिंदू परिधान में दिखी पाकिस्तानी भाभी

नई दिल्ली। पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा के विवाह की फोटो वायरल हो रही है। दोनों के विवाह की एल्बम से कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं। इस दौरान फोटो में सीमा हैदर प्रेमी सचिन के अलावा अपने 4 बच्चों के साथ दिख रही हैं। वायरल हो रहे फोटो में सचिन- […]

Advertisement
Seema Haider Marriage: सचिन-सीमा के विवाह की फोटो वायरल, हिंदू परिधान में दिखी पाकिस्तानी भाभी
  • July 21, 2023 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा के विवाह की फोटो वायरल हो रही है। दोनों के विवाह की एल्बम से कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं। इस दौरान फोटो में सीमा हैदर प्रेमी सचिन के अलावा अपने 4 बच्चों के साथ दिख रही हैं। वायरल हो रहे फोटो में सचिन- सीमा के गले में जयमाला डालते हुए दिख रहा है। इसके अलावा सीमा के हाथों में चूड़िया, गले में मंगलसूत्र और सिर पर सिंदूर है। सचिन ने 13 मार्च 2023 को नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में शादी की थी। फोटो में सीमा सचिन के पैर छूते हुए भी दिखाई दे रही है।

 झूठ बोल रही सीमा ?

फोटो के वायरल होने के बाद सीमा का झूठ अब दुनिया के सामने आ गया है। बता दें, सीमा ने दावा किया था कि उसने और सचिन ने नेपाल में शादी की थी, इस दौरान उसके बच्चे पाकिस्तान में बहन के पास थे। लेकिन तस्वीर में सीमा के चारों बच्चे उसके साथ दिख रहे हैं। राष्ट्रपति को भारतीय नागरिकता के लिए दया याचिका दायर करते हुए सीमा ने इन सभी तस्वीरों को जमा किया है।

राष्ट्रपति के समक्ष दायर की याचिका

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने सीमा को भारतीय नागरिकता दिलाने के लिए आज राष्ट्रपति के समक्ष याचिका लगाई है। याचिका में सीमा को भारतीय नागरिकता दिलाते हुए कहा गया कि सीमा हैदर ने सचिन से शादी की है। वह सचिन की पत्नी है। समय-समय पर जैसे विदेशी नागरिकों को नागरिकता मिलती रही है, वैसे ही सीमा को भी नागरिकता मिलनी चाहिए।

एपी सिंह ने कहा कि अभी तक सीमा पार से सिर्फ गोलियां आती थी, लेकिन अब डोली आई है। कई लोगों को इस पर भी परेशानी है। लेकिन सीमा और सचिन ने एक- दूसरे से सच्चा प्यार किया है। हिंदू धर्म अपनाकर नेपाल में हिंदू रीति -रिवाज से शादी की है। सीमा के पास शादी का रिकॉर्ड भी है।

Advertisement