नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय ईस्ट अफ्रीकी देश मोजाम्बिक के दौरे पर पहुंचे हुए हैं। यहां पर इन्होंने भारत की मदद से बनकर तैयार हुए मेड इन इंडिया ट्रेन में सफर किया। जब जयशंकर ट्रेन में सफर कर रहे थे, तो उनके साथ मोजाम्बिक ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर माटेउस मागला और रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस के मालिक राहुल मित्तल मौजूद थे। इस यात्रा के साथ ही एस जयशंकर मोजाम्बीक का दौरा करने वाले भारत के पहले विदेश मंत्री बने।
बता दें कि मोजाम्बिक के यात्रा के दौरान एस जयशंकर ने भारत की मदद से बनाए गए बुजी ब्रिज का वर्चुअली उद्धाटन किया है। इस दौरान जयशंकर ने कहा कि, ये द्विपक्षीय एकजुटता और दोस्ती का बहुत ही बड़ा उदाहरण है। इस पुल की लंबाई 670 मीटर है और ये बुजी नदी के ऊपर बना हुआ है।
इस बुजी पुल का निर्माण 132 किलोमीटर लंबी टिका-बुजी-नोवा-सोफाला रोड परियोजना के तहत हुआ है। पुल के निर्माण का कार्य साल 2018 में शुरु हुआ था। वहीं इसको बनाने में 118 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 962 करोड़ रूपए की लागत लगा है। इस प्रोजेक्ट को एक्जिम-बैंक ऑफ इंडिया फाइनेंस कर रहा है।
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…
क्वार्ट्ज को सोने में बदलने की दिलचस्प प्रक्रिया का खुलासा हुआ है। मनाश यूनिवर्सिटी में…
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चमकदार और दाग-धब्बों रहित त्वचा सबसे अहम…
मंगलवार (जनवरी 07, 2025) को बिहार के कैमूर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिला एक…
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…