• होम
  • Breaking News Ticker
  • ट्रंप ने मिलाया पुतिन को फोन, बोले युद्ध तत्काल रोक दीजिए नहीं तो…

ट्रंप ने मिलाया पुतिन को फोन, बोले युद्ध तत्काल रोक दीजिए नहीं तो…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रुसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की है और अपना विशेष दूत भी पुतिन के पास भेजा है. ट्रंप ने पुतिन से तत्काल युद्ध रोकने और फंसे हुए यूक्रेन सैनिकों की जान बख्शने को कहा है.

Trump talks to Putin on ceasefire
  • March 14, 2025 9:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 18 hours ago

नई दिल्ली. बेशक अमेरिकी दबाव में ही सही लेकिन यूक्रेन रूस के साथ युद्ध विराम के लिए सहमत हो गया है लेकिन रूस अपनी शर्तें रख रहा है. हाल में अमेरिका और यूक्रेन के वार्ताकारों की सऊदी अरब में बात हुई थी जिसके नतीजे सकारात्मक दिख रहे हैं. यूक्रेन इस समय भारी दबाव में है क्योंकि उसके 10 हजार से अधिक सैनक रूस में घिरे हुए हैं. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है और कहा है कि युद्ध तत्काल रोक दीजिए. यह युद्ध खत्म करने का सही समय है.

साथ में ट्रंप ने यूक्रेन के सैनिकों की जान बख्श देने का भी आग्रह किया है. पुतिन भी युद्ध विराम के लिए तैयार हैं लेकिन वह चाहते हैं कि समस्या का स्थाई समाधान निकलना चाहिए तभी स्थाई शांति आएगी. साथ में उन्होंने ट्रंप, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग,  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा  ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा का आभार प्रकट किया है.


ट्रंप ने पुतिन से कहा युद्ध रोकिए

पुतिन से बातचीत की पुष्टि खुद ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए की है. ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हमारी अच्छी व सार्थक बातचीत हुई. मुझे इस खूनी युद्ध के खत्म होने की संभावना दिख रही है. हालांकि ये ऐसा मुश्किल समय है, जब हजारों यूक्रेनी सैनिकों को रूसी सेना ने घेर रखा है.

यूक्रेनी फौजी युद्ध में बहुत बुरी स्थिति में हैं. मैंने राष्ट्रपति पुतिन से आग्रह किया है कि उनकी जान बख्श दीजिए. यह भयानक नरसंहार होगा, जो दूसरे विश्व युद्ध के बाद नहीं हुआ.’ उधर खबर है कि ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि इस बैठक के बाद पुतिन और ट्रंप भी जल्दी ही मिल सकते हैं.


कुर्स्क क्षेत्र में घिरे 10 हजार यूक्रेनी सैनिक

आपको बता दें कि जिस तरह से रूस ने 2014 और 2022 के युद्ध में यूक्रेन के 18 फीसद भूभाग पर कब्जा कर लिया है, उसी तर्ज पर यूक्रेन ने भी रूस के कुर्स्क क्षेत्र पर कब्जा कर ऱखा है. यूक्रेन ने यह दुस्साहस रूस से मोलभाव करने के लिए किया था. उस क्षेत्र में 10 हजार यूक्रेनी सैनिक हैं जिन्हें रूसी सेना ने घेर लिया है. ट्रंप इसी समस्या का जिक्र कर रहे हैं और यूक्रेनी सैनिकों की जान बख्श देने की बात कर रहे हैं. 2014 और 2022 दोनों जंग में रूस ने यूक्रेन से उसकी जमीन छीनी और उसके 18 फीसद भू भाग पर कब्जा कर लिया है.

यूक्रेन ने हिम्मत दिखाई और बदले में उसने अगस्त में रूस के कुर्स्क इलाके पर कब्जा कर लिया. यूक्रेनी सेना ने 1,000 वर्ग किलोमीटर यानी कि लगभग 386 वर्ग मील क्षेत्र पर कब्जा करके बैठी है. इसमें रणनीतिक शहर सुदजा भी शामिल है. यूक्रेन ने जिस समय यह काम किया उसका दुस्साहस माना गया क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह रूसी सरजमीं पर सबसे बड़ा हमला था.


पुतिन बोले तैयार है हम लेकिन…

गुरुवार को ही रूसी राष्ट्रपति ने युद्धविराम को लेकर कहा कि हम जंग रोकने को तैयार हैं लेकिन हमारी चिंताओं का समाधान हो. पुतिन ने कहा, ‘हम यूक्रेन के साथ सीजफायर के अमेरिकी प्रस्ताव से सहमत हैं लेकिन  इस युद्धविराम से स्थायी शांति आनी चाहिए. इस संकट की जड़ में जो वजहे हैं, उनको दूर किया जाए.’ अपको बता दें कि पुतिन चाहते हैं कि अमेरिका आश्वस्त करे कि यूक्रेन को नाटो का सदस्य नहीं बनाया जाएगा. यूरोपीय देश रूस के लिए भविष्य में समस्या खड़ी नहीं करेंगे और यूक्रेन के जिस भूभाग पर रूस ने कब्जा किया है उसे अमेरिका मान्यता दे.

जेलेंस्की बोले रुस युद्ध को खींच रहा

यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रुसी राष्ट्रपति पुतिन के बयान पर कहा कि मॉस्को युद्ध को लंबा खींचने का प्रयास कर रहा है. ये बदकिस्मसती है कि दुनिया को रूस से किसी भी प्रस्ताव पर कोई सार्थक प्रतिक्रिया नहीं मिली है, इससे पता चल रहा है कि रूस युद्ध को लंबा खींचना चाहता है.’

ये भी पढ़ें-

बुरे फंसे जेलेंस्की, यूक्रेन का अस्तित्व खतरे में, रूस में घुसे 10 हजार यूक्रेनी सैनिकों को पुतिन की सेना ने कुर्स्क में घेरा!