Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • रूस ने रक्षा बजट में की 2 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी, यूक्रेन के उड़े होश!

रूस ने रक्षा बजट में की 2 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी, यूक्रेन के उड़े होश!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी का यह डिफेंस बजट पिछले साल के मुकाबले 28 बिलियन डॉलर यानी 2 लाख 37 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है. बताया जा रहा है कि नए बढ़े हुए बजट को रूसी संसद ड्यूमा के दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई है.

Advertisement
Russian President Vladimir Putin
  • December 2, 2024 11:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: रूस ने अपने रक्षा बजट मेंरिकॉर्ड बढ़ोत्तरी की है. रूसी संसद ड्यूमा ने साल 2025 के डिफेंस बजट पेश कर दिया है. नई बढ़ोत्तरी के बाद अब रूस का डिफेंस बजट 126 बिलियन डॉलर यानी 10 लाख 67 हजार करोड़ रुपए हो गया है. यह रूस के कुल सरकारी खर्च का करीब 33 फीसदी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी का यह डिफेंस बजट पिछले साल के मुकाबले 28 बिलियन डॉलर यानी 2 लाख 37 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है. बताया जा रहा है कि नए बढ़े हुए बजट को रूसी संसद ड्यूमा के दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई है.

बता दें कि रूस लगातार डिफेंस बजट में बढ़ोत्तरी कर रहा है. इसकी वजह से उसकी अर्थव्यवस्था पर काफी नकारात्मक असर पड़ रहा है. देश में महंगाई अपने चरम पर है. सभी बड़ी कंपनियां इस वक्त लेबर्स की कमी से जूझ रही हैं. वहीं, रूसी सेंट्रल बैंक ने मौजूदा हालात को संभालने के लिए ब्यार दरों को बढ़ाकर 21 फीसदी कर दिया है लेकिन इससे ज्यादा फायदा होता नजर नहीं आ रहा है.

यूक्रेन परेशान

रूस के डिफेंस बजट बढ़ाने से यूक्रेन में अब और ज्यादा तबाही मचने के संभावना है. जाहिर है कि रूसी सेना अब और आधुनिक हथियारों को खरीदेगी और उसका इस्तेमाल यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में करेगी. उधर, यूक्रेन को अब अमेरिका से पहले जैसी मदद मिलने की उम्मीद कम है. अमेरिका में जो बाइडेन प्रशासन की विदाई होने वाली है और उनकी जगह डोनाल्ड ट्रंप लेने वाले हैं. ट्रंप रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन की ज्यादा मदद करने के खिलाफ हैं.

यह भी पढ़ें-

रूस करेगा यूक्रेन पर परमाणु हमला? अमेरिकी इंटेलिजेंस ने दी ये रिपोर्ट

Advertisement