राज्यसभा सभापति धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संसद में हंगामा

सीपीआई सांसद पी. संदोष कुमार ने कहा, "यह बहुमत या अल्पमत का सवाल नहीं है। मुद्दा यह है कि हम राज्यसभा के सभापति के खिलाफ ऐसा प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हैं।

Advertisement
राज्यसभा सभापति धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संसद में हंगामा
  • December 11, 2024 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 11 hours ago

नई दिल्लीः संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस बीच राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है। विपक्ष राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। राज्यसभा में हंगामे के कारण कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष ने मंगलवार को भी राज्यसभा में जमकर हंगामा किया था। विपक्ष ने सभापति जगदीप धनखड़ पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। विपक्ष ने धनखड़ के खिलाफ करीब 60 सांसदों के हस्ताक्षर वाला नोटिस राज्यसभा के सभापति सचिवालय को सौंपा है। सभापति के खिलाफ विपक्ष का मोर्चा आज भी जारी है। वहीं जॉर्ज सोरोस और अडानी मुद्दे पर सदन में खूब हंगामा हुआ।

अविश्वास प्रस्ताव के लिए मजबूर- सीपीआई

सीपीआई सांसद पी. संदोष कुमार ने कहा, “यह बहुमत या अल्पमत का सवाल नहीं है। मुद्दा यह है कि हम राज्यसभा के सभापति के खिलाफ ऐसा प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि यह स्पष्ट है कि वह सत्ताधारी मोर्चे की मदद कर रहे थे। सभी लोकतांत्रिक मानदंडों का उल्लंघन किया गया। सभापति का एकतरफा दृष्टिकोण, हमेशा सत्ताधारी मोर्चे की मदद करना और विपक्ष के वास्तविक अधिकारों को नकारना गलत है। उन्हें किसी भी मोर्चे का हिस्सा नहीं होना चाहिए।”

विपक्ष का व्यवहार अशोभनीय- ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद परिसर में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के विरोध प्रदर्शन के तरीकों को अशोभनीय और वरिष्ठ विपक्षी नेताओं के आचरण को संसदीय परंपराओं के विरुद्ध बताया। उन्होंने कहा कि सभी को संसद की गरिमा, मर्यादा और प्रतिष्ठा बनाए रखनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- ‘कयामत तक रहेगी मस्जिद’, अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोजर तो बौखला गया मौलाना, योगी…

सोनाक्षी सिन्हा ने Hubby जाहिर का किया बर्थडे सेलिब्रेट, सास-ससुर के अलावा रेखा भी दिखीं…

Advertisement