नागपुर: नागपुर के RSS मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसके चलते शनिवार (31 दिसंबर) को सुरक्षा बढ़ा दी गई। इस मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी है कि अज्ञात व्यक्ति ने आररएसएस मुख्यालय को बम से उड़ा देने की धमकी दी। डीसीपी, जोन तीन, गोरख भामरे ने कहा, दोपहर […]
नागपुर: नागपुर के RSS मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसके चलते शनिवार (31 दिसंबर) को सुरक्षा बढ़ा दी गई। इस मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी है कि अज्ञात व्यक्ति ने आररएसएस मुख्यालय को बम से उड़ा देने की धमकी दी। डीसीपी, जोन तीन, गोरख भामरे ने कहा, दोपहर एक बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक फ़ोन कॉल आया था। एक व्यक्ति ने फ़ोन कॉल महल इलाके में आरएसएस हेडक्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी दी।
डीसीपी गोरख भामरे ने बताया कि इस कॉल के बाद बम जांच एवं निरोधक दस्ते (BDDS) और श्वान दस्ते को बुलाया गया। साथ ही परिसर की गहन जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। वहीं पुलिस फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए हर एंगल से जाँच कर रही है। फिलहाल आरएसएस ने पूरे मामले पर कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव