यूपी के बिजनौर में सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोगों की मौत

नई दिल्ली: यूपी के बिजनौर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हो गई है. धामपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर कार और टेंपो में जोरदार टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि शादी के बाद बारात दुल्हन को लेकर वापस लौट रही थी, तभी ये भयानक हादसा […]

Advertisement
यूपी के बिजनौर में सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोगों की मौत

Shikha Pandey

  • November 16, 2024 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली: यूपी के बिजनौर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हो गई है. धामपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर कार और टेंपो में जोरदार टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि शादी के बाद बारात दुल्हन को लेकर वापस लौट रही थी, तभी ये भयानक हादसा हो गया.

वहीं सीएम योगी ने इस हादसे का संन्यास लिया है. सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनका इलाज करने का भी निर्देश दिया है.

 

एक परिवार की खुशियां मातम में बदली. जब पूरा परिवार झारखंड में शादी करने के बाद ऑटो से वापस अपने घर बिजनोर आ रहा था. तभी बीच रास्ते में कार ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो सड़क किनारे खाई में जा गिरा. टेंपो में सवार दूल्हा-दुल्हन और परिवार के छह सदस्यों की भी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इलाज के दौरान टेम्पो चालक की भी मौत हो गई.

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन उतरा था परिवार

एसपी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, परिवार बीती रात करीब 1.30 बजे मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरा था. परिवार बिजनौर के धामपुर थाने के टिबरी गांव में रहता है. आपको बता दें कि सुबह-सुबह परिवार टेंपो से अपने गांव जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार क्रेटा कार दूसरी गाड़ी को ओवरटेक कर रही थी. इसकी चपेट में टेंपो भी आ गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि क्रेटा कार और टेंपो सड़क किनारे खाई में जा गिरे.दूल्हा विशाल और दुल्हन खुशी समेत परिवार के चार सदस्यों खुर्शीद, मुमताज, रूबी, बुशरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

झारखंड से आ रहे थे वापस

पुलिस ने क्रेटा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि परिवार के छह सदस्य अपने बेटे की बारात लेकर झारखंड से घर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसे में सभी की मौत हो गई.

ये भी पढ़े: अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता के साथ 25 लाख की ठगी

 

Advertisement