Breaking News Ticker

शराब घोटाला मामले को लेकर बीआरएस नेता के. कविता पुराने फोन लेकर पहुंची ईडी ऑफिस

नई दिल्ली। बीआरएस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर की बेटी के. कविता ईडी ऑफिस पहुंच गई । इस दौरान कविता अपने पुराने फोन लेकर ईडी के ऑफिस में पहुंची। वहीं ईडी के ऑफिस में आने से पहले कविता ने ईडी को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि लगातार और कई बार ईडी के सामने पेश होने और पूछताछ में सहयोग के बाद भी मैं आज अपने पुराने फोन लेकर ईडी के सामने पेश कर रही हूं। बता दें, कल ही ईडी ने कविता से 10 घंटे तक पूछताछ की थी जिसके बाद उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया इस दौरान ईडी ने कविता से उनके सभी फोन को जांच के दौरान लाने के लिए कहा था।

बता दें, ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से 10 घंटे तक पूछताछ की। बता दें, के. कविता सोमवार को मध्य दिल्ली के ED मुख्यालय में सुबह 10:30 बजे पहुंची थी। इस दौरान ED ने उनके बयान दर्ज करने की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हुई और शाम को 8 बजकर 45 मिनट तक चली। इसके अलावा मामले को लेकर ED ने कविता को आज फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें, इसी शराब घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यंत्री रहे मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

दूसरी बार हुई पूछताछ

ED ने बीआरएस की एमएलसी कविता से सोमवार को दूसरी बार पूछताछ की है। इससे पहले उनसे 11 मार्च को सवाल जवाब किए गए थे। बता दें, 11 मार्च की पूछताछ के बाद उन्हें दोबारा 16 मार्च को बुलाया था। लेकिन इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले का हवाला देकर वह पेश नहीं हुई थी। इसके बाद ED ने सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने की उनकी दलील खारिज करते हुए 20 मार्च को पेश होने को कहा था। इसके अलावा ED की जांच को रोकने की मांग को लेकर के कविता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 24 मार्च को सुनवाई करेगा।

इस दौरान के कविता ने घोटाले को लेकर खुद को निर्दोष बताया कविता का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ED का इस्तेमाल कर रही हैं, क्योंकि भगवा पार्टी अब तक तेलंगाना में पीछे के दरवाजे से प्रवेश नहीं पा सकी है।

कारोबारी और ऑडिटर से हुआ आमना-सामना

सोमवार को ईडी ने कविता से पूछताछ के दौरान इस मामले में गिरफ्तार हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई और उनके पूर्व ऑडिटर बुचिबाबू गोरंटल से आमना-सामना कराया है। माना जा रहा है कि 11 मार्च को एजेंसी ने पिल्लई और अन्य आरोपियों के बयान को सामने रखकर कविता से पूछताछ की थी।

Vikas Rana

Recent Posts

U19 Asia Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किया कमाल, एशिया कप जीतकर बांग्लादेश से लिया बदला

कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…

9 seconds ago

विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोले भारत दुनिया में किसी से नहीं डरता, अपने निर्णयों पर ‘वीटो’ स्वीकार नहीं करेगा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अपने निर्णयों…

9 minutes ago

बांग्लादेश में नहीं थम रहा कट्टरपंथियों का आतंक, लूटा मंदिर, पुजारी को उतारा मौत के घाट

श्मशान मंदिर की घटना पर इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की…

31 minutes ago

Diljit Dosanjh और AP Dhillon की इंस्टाग्राम पर चल रही कोल्ड वॉर, सिंगर ने कहा पंगे…

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों की इंस्टग्राम पर…

39 minutes ago

सपा विधायक सुरेश यादव ने बीजेपी को बताया हिंदू आतंकवादी संगठन, कहा बर्बाद करना चाहते है देश

सपा विधायक सुरेश यादव ने एक विवादित बयान देते हुए भाजपा सरकार को "हिंदू आतंकवादी…

1 hour ago