RBI: आरबीआई को मिली धमकी, गर्वनर दास और निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिस में उस वक्त हंगामा मच गया, जब कई बैंकों में बम रखने की धमकी ईमेल के द्वारा मिली। ईमेल भेजने वाले ने खुद को ‘खिलाफत इंडिया’ के सदस्य होने का दावा किया है। धमकी देने वाले ने मुंबई में कुल 11 जगहों पर बम रखने की सूचना […]

Advertisement
RBI: आरबीआई को मिली धमकी, गर्वनर दास और निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग

Sachin Kumar

  • December 26, 2023 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिस में उस वक्त हंगामा मच गया, जब कई बैंकों में बम रखने की धमकी ईमेल के द्वारा मिली। ईमेल भेजने वाले ने खुद को ‘खिलाफत इंडिया’ के सदस्य होने का दावा किया है। धमकी देने वाले ने मुंबई में कुल 11 जगहों पर बम रखने की सूचना दी है।

क्या है पूरा मामला

इस मेल के जरिए दी गई धमकी

इस मेल के जरिए दी गई धमकी

आरबीआई ऑफिस को एक धमकी से भरा ईमेल भेजा गया है। जिसमें कई जगहों पर बम रखने का दावा किया गया था। सूत्रों ने बताया कि ईमेल में लिखा था कि आरबीआई ऑफिस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में भी बम रखा गया है।

मामले की जांच जारी है

ईमेल के जरिेए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई। मुंबई में कुल 11 जगहों बम रखे होने की धमकी दी गई है। इस ईमेल के अनुसार, धमाका आज दोपहर डेढ़ बजे के करीब होना था। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं। पुलिस ने सभी जगह जाकर जांच की लेकिन कहीं भी कुछ संदिग्ध वस्तु नहीं मिला। इस संदर्भ में एमआरए मार्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement