नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2023-24 में RBI ने अपनी पहली मौद्रिक नीति का ऐलान कर दिया है। बता दें, तीन दिन तक चली एमपीसी की बैठक के नतीजों का ऐलान करते हुए गर्वनर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को स्थिर रखने का ऐलान किया है। जिससे आम आदमी को काफी ज्यादा राहत मिली है। बता दें, रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर ही रखा गया है। पहले अनुमान जताया जा रहा था कि इसमें .25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया जा सकता है, लेकिन बैठक में इसे स्थिर रखने का फैसला लिया गया है।
अब क्योंकि RBI ने रेपो रेट नहीं बढ़ाया है। इसलिए आपके लोन की ईएमआई भी नहीं बढ़ेगी। अगर अब आप घर या कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इसमें आगे इंटरेस्ट रेट बढ़ने की उम्मीद काफी कम है। बता दें, बैंक आरबीआई से जिस इंटरेस्ट रेट पर पैसे उधार लेता है, उस रेट को रेपो रेट कहते हैं। ज्यादातर बैंक ग्राहकों को लोन देने के लिए इस रेट को बतौर बेंचमार्क के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इसलिए रेपो रेट के बढ़ने के साथ ही लोन के इंटरेस्ट रेट में भी बढ़ोतरी हो जाती है।
आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि अर्थव्यवस्था और महंगाई को घरेलू और वैश्विक स्तर पर कई चुनौतियां का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इसके बावजूद एमपीसी बैठक में रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा गर्वनर शक्तिकांत दास ने इस समय दुनिया में जारी बैंकिंग संकट पर चिंता जताते हुए कहा कि, ग्लोबल इकोनॉमी इस समय दुनिया में घटित हो रही घटनाओं के कारण अस्थिरता के नए दौर से गुजर रही है। वहीं विकसित देशों में बैंकिंग क्षेत्र में उथल-पुथल पर आरबीआई कड़ी नजर बनाए हुए है।
बता दें, कोरोना महामारी के दौरान रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया था। वहीं 2018 के बाद पहली बार मई 2022 में ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ था। जिसमें 2022 में एमपीसी की अचनाक हुई बैठक में इसे 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4 फीसदी से 4.40 फीसदी कर दिया गया था। वहीं इसके बाद से अब तक छह बार इन दरों को बढ़ाया जा चुका है।
Hanuman Jayanti पर सतर्क है यूपी प्रशासन, संवेदनशील इलाकों में CCTV-ड्रोन से की जाएगी निगरानी
किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल आज 22 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले…
एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि एनडीएमसी 5.5 लाख ट्यूलिप खरीद रही है। इनमें से 25…
कमेंट्री बॉक्स में मौजूद संजय मांजरेकर से लेकर वसीम अकरम तक इस फैसले से नाखुश…
एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की खूब तारीफ की है। LG सक्सेना ने आतिशी…
यूक्रेन द्वारा अमेरिका और ब्रिटेन से हासिल ATACMS मिसाइल और स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल रूस…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी)…