RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को लंदन में गवर्नर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली। आरबीआई (RBI) के गर्वनर शक्तिकांत दास ( ShaktiKant das) को गवर्नर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है। देश के केंद्रीय बैंक के गवर्नर को ये सम्मान लंदन सेंट्रल बैंकिंग की ओर से दिया गया है। RBI Governor Shaktikanta Das awarded Governor of the Year by Central Banking in London (Pics source […]

Advertisement
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को लंदन में गवर्नर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

Vikas Rana

  • June 14, 2023 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। आरबीआई (RBI) के गर्वनर शक्तिकांत दास ( ShaktiKant das) को गवर्नर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है। देश के केंद्रीय बैंक के गवर्नर को ये सम्मान लंदन सेंट्रल बैंकिंग की ओर से दिया गया है।

पद संभालने के बाद लिए कई बड़े फैसले

शक्तिकांत दास ने रिजर्व बैंक का गवर्नर पद संभालने के बाद कई बड़े फैसले लिए हैं। हाल ही में उन्होंने दो हजार रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने का एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। वहीं वैश्विक बाजारों में अस्थिरता के बीच भी महंगाई से निपटने में भी गर्वनर दास ने बहुत सराहनीय भूमिका निभाई है। कोरोना संकट के दौरान भी उनके द्वारा किए गए फैसलों ने ना केवल पक्ष बल्कि आम लोगों के बीच भी एक खास जगह बनाई थी। उस दौरान कांत ने बैंकों को कुछ महीनों के लिए ईएमआई में छूट देने के निर्देश दिए थे।

1980 बैच के आईएएस अफसर

बता दें, शक्तिकांत दास तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी हैं और करियर के दौरान तमिलनाडु और केंद्र सरकार में कई महत्वपूर्ण आर्थिक विशेषज्ञता से जुड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। इसमें आर्थिक मामलों के सचिव, राजस्व सचिव के अलावा वह विश्व बैंक, एडीबी, एनडीबी में भारत के अल्टरनेटर गवर्नर की भूमिका निभा चुके हैं।

26 फरवरी 1957 को हुआ शक्तिकांत दास का जन्म

शक्तिकांत का जन्म 26 फरवरी 1957 को हुआ था। उनकी स्कूल शिक्षा ओडिशा के भुवनेश्वर में डेमोंस्ट्रेशन मल्टीपरपज स्कूल से हुई। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज में इतिहास से बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।

Advertisement