Advertisement

1 जून से पूरे 6 दिन राष्ट्रपति भवन का कर सकेंगे दीदार, जाने टाइमिंग

नई दिल्ली: अब राष्ट्रपति भवन 1 जून से आम लोगों के लिए हफ्ते में 6 दिन खुला रहेगा. अब आम जनता राष्ट्रपति भवन का सप्ताह में 6 दिन दीदार कर सकेगी. वहीं एक दिन 3 स्लॉट विभाजित किए गए हैं यानी एक दिन में तीन बार के स्लॉट में खोला जाएगा. बता दें कि राष्ट्रपति […]

Advertisement
1 जून से पूरे 6 दिन राष्ट्रपति भवन का कर सकेंगे दीदार, जाने टाइमिंग
  • May 16, 2023 10:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अब राष्ट्रपति भवन 1 जून से आम लोगों के लिए हफ्ते में 6 दिन खुला रहेगा. अब आम जनता राष्ट्रपति भवन का सप्ताह में 6 दिन दीदार कर सकेगी. वहीं एक दिन 3 स्लॉट विभाजित किए गए हैं यानी एक दिन में तीन बार के स्लॉट में खोला जाएगा. बता दें कि राष्ट्रपति भवन आम जनता के लिए मंगलवार से रविवार तक खोला जाएगा. आम जनता मंगलवार से रविवार के बीच किसी भी दिन राष्ट्रपति भवन का दर्शन कर सकती है. वहीं सोमवार को राष्ट्रपति भवन आम जनता के लिए बंद रखा जाएगा

साथ ही राष्ट्रपति भवन (President House) को अवकाश वाले दिन भी बंद रखा जाएगा. सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे के बीच सात स्लॉट खुले रहेंगे जिसमें लोग शैर कर सकते हैं. बता दें कि आगंतुकों के लिए राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर भी मंगलवार से रविवार तक केवल घोषित अवकाशों को छोड़कर खुला रहेगा. हर शनिवार सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे के बीच राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में ‘चेंज ऑफ गार्ड समारोह’ देखा जा सकता है. वहीं राजपत्रित या घोषित अवकाश के दिन ये समारोह शनिवार को नहीं होगा.

 

Tags

Advertisement