Advertisement

west bengal : पंचायत चुनाव हिंसा को अधीर रंजन चौधरी ने बताया पूर्व नियोजित, कलकत्ता हाईकोर्ट में दायर की याचिका

कोलकाता। बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को पूर्व नियोजित बताया है। हिंसा को लेकर चौधरी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर निष्पक्ष जांच कराने के अलावा पीड़ितों को आर्थिक मदद देने की मांग की है। अधीर रंजन चौधरी ने दायर की याचिका चुनाव में […]

Advertisement
west bengal : पंचायत चुनाव हिंसा को अधीर रंजन चौधरी ने बताया पूर्व नियोजित, कलकत्ता हाईकोर्ट में दायर की याचिका
  • July 11, 2023 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

कोलकाता। बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को पूर्व नियोजित बताया है। हिंसा को लेकर चौधरी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर निष्पक्ष जांच कराने के अलावा पीड़ितों को आर्थिक मदद देने की मांग की है।

अधीर रंजन चौधरी ने दायर की याचिका

चुनाव में हुई हिंसा को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जिस तरह से बंगाल में मारपीट, हत्या, मतपत्र लूट की घटना हुई वह हैरान करने वाली थी। चौधरी ने कोर्ट में कहा कि सरकार, चुनाव आयोग तथा पुलिस प्रशासन ने मिलकर इन घटनाओं को अंजाम दिया और लोकतंत्र का मजाक बनाया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पंचायती राज को मजबूत बनाने के लिए सरकारी लाभ स्थानीय स्तर तक पहुंचाने का काम किया था। लेकिन आज बंगाल की सरकार ने लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को नष्ट कर दिया हैं |

बता दें, पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हुई हिंसक घटनाओं में 17 लोगों की मौत हुई थी, वहीं हिंसा में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसे लेकर चौधरी ने कोर्ट में याचिका दायर कर पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी 80 प्रतिशत इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती जानबूझकर नहीं की गई थी, ऐसा न करके राज्य में हिंसा को बढ़ावा दिया गया।

चीफ जस्टिस ने क्या कहा ?

फिलहाल पीठ ने चौधरी की याचिका को दाखिल करने की अनुमति दे दी है। इसके अलावा खंडपीठ ने राज्य सरकार को घायलों को अच्छी चिकित्सा प्रदान करने को कहा है साथ ही कोर्ट ने शवों की वीडियोग्राफी के साथ अंतिम संस्कार करने के निर्देश दिए है।

Advertisement