नई दिल्लीः बिहार से राज्यसभा की छह सीटें खाली होने वाली है जिसके लिए 27 फरवरी को वोटिंग होनी हैं। नतीजे भी उसी दिन आएंगे। अब जदयू ने भी अपना राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जदयू की तरफ से सीएम नीतीश कुमार के खास संजय झा राज्यसभा भेजे जाएंगे। वह 13 फरवरी को नामांकन करेंगे।
बता दें कि बिहार में बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी, आरजेडी नेता मनोज कुमार झा, अहमद अशफाक करीम, जेडीयू नेता अनिल प्रसाद हेगड़े, वशिष्ठ नारायण सिंह और खुद कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह का कार्यकाल पूरा होने वाला है। इनकी सीटें खाली हो रही हैं। हालांकि सूत्रों ने जानकारी दी है कि कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को पार्टी फिर से राज्यसभा उम्मीदवार बना सकती है।
जानकारी दे दें कि संजय झा बिहार सरकार में मंत्री रह चुके है। वह फिलहाल एमएललसी है। पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव भी है। सीएम नीतीश कुमार के साथ अक्सर कार्यक्रम में जाते रहते हैं। कहीं दौरा हो या फिर कोई कार्यक्रम संजय झा सीएम नीतीश कुमार के साथ दिखाई देते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा से गठबंधन कराने में संजय झा ने अहम भूमिका निभाई है। ये पहले बीजेपी में भी रह चुके हैं।
नई दिल्ली: आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…