Rajya Sabha: राज्यसभा चुनाव जीतीं सोनिया गांधी, भाजपा ने दो सीटों पर किया कब्जा

नई दिल्लीः राजस्थान से राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए सीटों पर जीते हुए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। मंगलवार को राज्य के विधानसभा में राजस्थान विधानसभा के सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने भाजपा के उम्मीदवार चुन्नी लाल शर्मा व मदन राठौड़ और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को विजेता घोषित किया।

राजस्थान से राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए तीन सीटों पर तीन प्रत्याशियों को विजेता घोषित कर दिया गया है। मंगलवार यानी 20 फरवरी को यहां विधानसभा में राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा के निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चुन्नी लाल लाल गरासिया व मदन राठौड़ और कांग्रेस की उम्मीदवार सोनिया गांधी को निर्वाचित घोषित किया।

गोविंद डोटासारा ने लिया सोनिया गांधी का सर्टिफिकेट  

सोनिया गांधी की तरफ से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासारा ने उनके निर्वाचन का सर्टिफिकेट लिया। बहुमत के हिसाब से यहां निर्विरोध निर्वाचन तय था। सोनिया गांधी अब तक लोकसभा की सदस्य थी। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब वो राज्यसभा सांसद के तौर पर चुनी गई हैं। उन्होंने राज्यसभा सांसद के तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जगह ली हैं। वहीं भाजपा ने अपने पूर्व विधायकों को राज्यसभा भेजा है। इसमें चुन्नीलाल गारसिया एसटी और मदन राठौड़ ओबीसी समाज से आते हैं।

 

Tags

erajya sabha election updateinkhabarrajasthanRajya Sabha Electionsonia gandhi
विज्ञापन