Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • आज INS विक्रांत पर नौसेना कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे राजनाथ सिंह

आज INS विक्रांत पर नौसेना कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। नौसेना कमांडरों के सम्मेलन का पहला संस्करण आज से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर आईएनएस विक्रांत में नौसेना कमांडरों को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन के द्वारा नौसेना कमांडरों के बीच सैन्य रणनीतिक स्तर पर महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा होगी। वही […]

Advertisement
नौसेना
  • March 6, 2023 7:26 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। नौसेना कमांडरों के सम्मेलन का पहला संस्करण आज से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर आईएनएस विक्रांत में नौसेना कमांडरों को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन के द्वारा नौसेना कमांडरों के बीच सैन्य रणनीतिक स्तर पर महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा होगी। वही सम्मेलन के जरिए नौसेना कमांडरों को वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ वार्ता करके भविष्य की रणनीति बनाने का अवसर भी मिलेगा। इस सम्मेलन का पहला चरण स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत में किया जाएगा।

इस दौरान सीडीएस और भारतीय सेना तथा भारतीय वायु सेना के प्रमुख भी सम्मेलन का हिस्सा बनते हुए नौसेना के कमांडरों के साथ बातचीत करेंगे। इस बातचीत का उद्देश्य देश की रक्षा और भारत के राष्ट्रीय हितों को लेकर तीनों सेनाओं के बीच सामान्य परिचालन को स्थापित करना है। कार्यक्रम में पहले दिन की गतिविधियों के तहत समुद्र में शक्ति परीक्षण किया जाएगा।

इसके अलावा नौसेनाध्यक्ष अन्य नौसेना कमांडरों के साथ 6 महीनों के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा किए गए प्रमुख   प्रशिक्षण और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और महत्वपूर्ण गतिविधियों के लिए भविष्य की योजनाओं पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। इस दौरान नौसेना कमांडरों द्वारा अग्निपथ योजना पर भी अपडेट दिया जाएगा।

Advertisement