• होम
  • Breaking News Ticker
  • राजस्थान का संघर्ष, कोलकाता के सामने 152 रन की चुनौती – जुरेल चमके, 4 गेंदबाजों ने मचाया कहर!

राजस्थान का संघर्ष, कोलकाता के सामने 152 रन की चुनौती – जुरेल चमके, 4 गेंदबाजों ने मचाया कहर!

RR vs KKR 2025: राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ध्रुव जुरेल (31) ने बनाए.

KKR vs RR
inkhbar News
  • March 26, 2025 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

कोलकाता नाइट राइडर्स की शानदार गेंदबाजी के चलते राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 151 रन ही बना सकी। केकेआर के स्पिनर्स ने पूरे मैच में राजस्थान के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। अब कोलकाता को जीत के लिए 152 रन बनाने होंगे। राजस्थान रॉयल्स की पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने की। दोनों ने संयमित अंदाज में खेलते हुए स्कोर आगे बढ़ाया। चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर वैभव अरोड़ा ने संजू सैमसन को बोल्ड कर राजस्थान को पहला झटका दिया। संजू और जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी हुई।

इसके बाद रियान पराग क्रीज पर आए और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की, लेकिन अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच सके। वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर वह कैच आउट हो गए। पराग ने 15 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए। जल्द ही केकेआर के लिए डेब्यू कर रहे मोइन अली ने भी अपना पहला विकेट लिया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को 24 गेंदों में 29 रन पर आउट कर राजस्थान को तीसरा झटका दिया।

केकेआर के तेज गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी पांच गेंदबाजों ने अपने पूरे ओवर फेंके और प्रभावशाली प्रदर्शन किया। वैभव अरोड़ा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि हर्षित राणा ने 36 रन दिए। दोनों ही किफायती साबित हुए, लेकिन स्पिनर्स का प्रदर्शन और भी शानदार रहा। मोईन अली ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 23 रन दिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने महज 17 रन खर्च किए। इन चारों गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए, जबकि स्पेंसर जॉनसन को 1 विकेट मिला।

आर्चर की तेजतर्रार पारी

राजस्थान के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे वानिंदु हसरंगा (4) को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए शुभम डूबे भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 9 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार बने। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने बनाए। उन्होंने 28 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 33 रन की पारी खेली। वहीं, अंतिम ओवरों में जोफ्रा आर्चर ने ताबड़तोड़ 16 रन जोड़े, जो उन्होंने सिर्फ 7 गेंदों में बनाए, जिसमें 2 शानदार छक्के भी शामिल थे।

Tags

IPL 2025