September 8, 2024
  • होम
  • लॉरेंस बिश्नोई की बढ़ी मुश्किल, प्रोडक्शन वारंट पर गैंगस्टर को लेकर जयपुर रवाना हुई राजस्थान पुलिस

लॉरेंस बिश्नोई की बढ़ी मुश्किल, प्रोडक्शन वारंट पर गैंगस्टर को लेकर जयपुर रवाना हुई राजस्थान पुलिस

जयपुर। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। जी-क्लब फायरिंग को लेकर राजस्थान पुलिस गैंगस्टर को लेकर जयपुर रवाना हो गई है। जयपुर पुलिस लॉरेंस से कारोबारियों को धमकी देने के बारे में पूछताछ करेगी।

इस मामले में आखिरी बार 2021 में हुई थी पूछताछ

बता दें कि लॉरेंस गैंग के रितिक बॉक्सर ने जी क्लब फायरिंग केस की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली थी। रंगदारी के मामले में सितंबर 2021 में आखिरी बार गैंगस्टर बिश्नोई को जयपुर में लाकर पूछताछ की गई थी।

लॉरेंस गैंग के रितिक बॉक्सर ने ली थी जिम्मेदारी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से अब जयपुर पुलिस पूछताछ करेगी। उत्तर भारत के सबसे बड़े गैंगस्टरों में शुमार लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब से राजस्थान के जयपुर लाया जा रहा है। पंजाब जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जयपुर ले जाया जा रहा है। लॉरेंस से जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में 28 जनवरी की रात करीब 12 बजे जी क्लब पर हुई अंधाधुंध फायरिंग केस को लेकर पूछताछ की जाएगी। गैंगस्टर के करीबी रितिक बॉक्सर ने इस केस की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली थी।

क्लब मालिक ने लॉरेंस गैंग पर दर्ज करवाया था केस

गौरतलब है कि जी क्लब पर फायरिंग के बाद बदमाश रितिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली थी। बॉक्सर ने एक वीडियो जारी करके कहा था, वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का है और उसने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। इसी संबध में क्लब मालिक की तरफ से जवाहर सर्किल थाने में केस दर्ज करवाया गया था।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन