SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हरा दिया है. ईशान किशन ने इस मैच में नाबाद 106 रनों की तूफानी पारी खेली.
नई दिल्ली: राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रनों से हरा दिया। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम संघर्ष करती रही, लेकिन 287 रन का लक्ष्य उनके लिए बहुत बड़ा साबित हुआ।
राजस्थान रॉयल्स को 287 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि कप्तान रियान पराग भी 4 रन ही बना सके। हालांकि, संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने दमदार पारियां खेलीं। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए संजू सैमसन ने 37 गेंदों में 66 रन बनाए। वहीं, ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों पर 70 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे. हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड पर दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान की टीम 242 रन तक ही पहुंच सकी और 44 रन से मुकाबला हार गई।
SRH के लिए ईशान किशन ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 45 गेंदों में अपने IPL करियर का पहला शतक लगाया और 106 रन बनाए। ट्रैविस हेड ने 67, हेनरिक क्लासेन ने 34, नीतीश रेड्डी ने 30 और अभिषेक शर्मा ने 24 रन जोड़े। राजस्थान के लिए तुषार देशपांडे ने 3 विकेट लिए, जबकि महीश तीक्षणा ने 2 विकेट चटकाए। राजस्थान की ओर से ध्रुव जुरेल (70) और संजू सैमसन (67) ने बेहतरीन पारियां खेलीं। इसके बाद शिमरोन हेटमायर (42) और शुभम दुबे (34) ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन जीत तक नहीं ले जा सके। SRH की गेंदबाजी में सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए। शानदार शतकीय पारी के लिए ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Read Also: IPL इतिहास में जोफ्रा आर्चर का सबसे महंगा स्पेल, 4 ओवर में लुटाए रिकॉर्डतोड़ रन!