जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर कोरोना केसेस में तेजी आ रही है. जहां इस समय देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामले बढ़ रहे है. इसी कड़ी में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. बता दें, एक दिन पहले ही सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का सूरत में स्वागत किया था. वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।’ इसके अलावा जानकारी सामने आई है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखा, ‘कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएँ और सावधानी बरतें।’
पूर्व मुख्यमंत्री राजे की बात करें तो उन्होंने पिछले कुछ दिनों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत कई नेताओं से भी मुलाकात की है. ऐसे में उनसे अन्य नेताओं में संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रहे है. वहीं अशोक गहलोत ने एक दिन पहले ही सूरत सेशन कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी का स्वागत किया था. बता दें, मानहानि मामले में सूरत जिला कोर्ट द्वारा दोषी करार करते हुए राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई थी. इसी सजा को चुनौती देते हुए राहुल गांधी ने सूरत सेशन कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल की थी. राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक जमानत दे दी गई है.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…