हिमाचल प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, मंडी में बह गया 40 साल पुराना पुल

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश आफत बनकर आई है। बता दें, व्यास नदी में आई बाढ़ ने मंडी में बंजार औट को बाईपास से जोड़ने वाली 40 साल पुराने पुल को बहा दिया। पुल के नदी में बहने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में पुल चंद सेकंड के अंदर ही पानी के बहाव में बह गया।

शिक्षण संस्थान हुए बंद

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते मनाली और कुल्लू में भी कई स्थानों पर भूस्खलन के मामले  सामने आए हैं। इसके चलते कुल्लू-मनाली के अलावा अटल टनल और रोहतांग के बीच के रास्ते को भी बंद कर दिया गया है। भारी बारिश के चलते पूरा कुल्लू और मनाली पानी में डूबा नजर आ रहा है। यहां की नदियां और नाले उफान पर हैं। सरकार ने राज्य के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थानों को 10 और 11 जुलाई को बंद करने के निर्देश दिए है।

मंडी में पांच लोगों की मौत

बता दें, बारिश के कारण मंडी जिला में मकान गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा शिमला के कोटगढ़ क्षेत्र में बारिश के कारण भूस्खलन होने के बाद एक घर ढह गया। जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान अनिल, उनकी पत्नी किरण और बेटे स्वप्निल के रूप में हुई है।

कुल्लू में एक महिला की मौत

इसके अलावा कुल्लू में भी भूस्खलन होने से एक अस्थायी घर क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। एक अन्य घटना में, शनिवार रात चंबा की कटियां तहसील में भूस्खलन के बाद एक व्यक्ति जिंदा दफन हो गया।

बता दें, पिछले 36 घंटों में राज्य में 13 लैंडस्लाइड और नदियों में बाढ़ आने की सूचना मिली है। रविवार सुबह तक 736 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई, जबकि 1743 ट्रांसफार्मरऔर 138 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई है।

Tags

Aaj Ka MausamBarishDelhi weathergurugram waterloggedhimachal pradesh rainfallIMD Alertkullu manali highwaykullu manali highway landslidesNCR mausampunjab barishpunjab mausamrain recordrainfall todaywaterloggedWeather News
विज्ञापन