Himachal Pradesh: 2 दिनों तक जारी रहेगी बारिश, मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश अगले दो दिनों तक जारी रहेगी।  इसके लिए रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 दिनों से बारिश हो रही है। इसके साथ अगले दो दिनों तक बारिश का ये दौर जारी रहेगा। इसके लिए आज रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।

#WATCH | It has rained heavily in Himachal Pradesh in the last 24 hours. Una has received 228 MM of rain. A red alert has been issued in the state. Heavy rain alert has been issued in Kangra, Chamba, Hamirpur, Kullu, Mandi. Orange Alert has been issued for Solan, Shimla, and… pic.twitter.com/WyOfUJ6tzp

— ANI (@ANI) July 9, 2023

बता दें, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा सोलन, शिमला, सिरमौर के लिए आरेंज अलर्ट और लाहौल स्पीति के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

शिक्षण संस्थान हुए बंद

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते मनाली और कुल्लू में भी कई स्थानों पर भूस्खलन के मामले  सामने आए हैं। इसके चलते कुल्लू-मनाली के अलावा अटल टनल और रोहतांग के बीच के रास्ते को भी बंद कर दिया गया है। भारी बारिश के चलते पूरा कुल्लू और मनाली पानी में डूबा नजर आ रहा है। यहां की नदियां और नाले उफान पर हैं। सरकार ने राज्य के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थानों को 10 और 11 जुलाई को बंद करने के निर्देश दिए है।

मंडी में पांच लोगों की मौत

बता दें, बारिश के कारण मंडी जिला में मकान गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा शिमला के कोटगढ़ क्षेत्र में बारिश के कारण भूस्खलन होने के बाद एक घर ढह गया। जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान अनिल, उनकी पत्नी किरण और बेटे स्वप्निल के रूप में हुई है।

कुल्लू में एक महिला की मौत

इसके अलावा कुल्लू में भी भूस्खलन होने से एक अस्थायी घर क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। एक अन्य घटना में, शनिवार रात चंबा की कटियां तहसील में भूस्खलन के बाद एक व्यक्ति जिंदा दफन हो गया।

बता दें, पिछले 36 घंटों में राज्य में 13 लैंडस्लाइड और नदियों में बाढ़ आने की सूचना मिली है। रविवार सुबह तक 736 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई, जबकि 1743 ट्रांसफार्मरऔर 138 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई है।

हिमाचल प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, मंडी में बह गया 40 साल पुराना पुल

Tags

himachal pradesh rainfallHimachal Rainhimachal rain newskullu manali highwaykullu manali highway landslidespunjab rainfallrain recordrainfall todayweather forecastWeather Today
विज्ञापन