Advertisement

Chhattisgarh में आफत बनी बारिश, CRPF की छत गिरी, 11 जवान घायल

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शुक्रवार को अचानक आए मौसम में बदलाव की वजह से तेज बारिश और आंधी-तूफान ने शुक्रवार को जमकर तबाही मचाई। तेज हवा चलने से एक तरफ जहां जगह-जगह कई पेड़ गिरे, वहीं सेड़वा ग्राम में स्थित सीआरपीएफ 241 बस्तरिया बटालियन कैम्प में स्थित आवासीय बैरक की छत जवानों पर […]

Advertisement
Chhattisgarh में आफत बनी बारिश, CRPF की छत गिरी, 11 जवान घायल
  • May 20, 2023 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शुक्रवार को अचानक आए मौसम में बदलाव की वजह से तेज बारिश और आंधी-तूफान ने शुक्रवार को जमकर तबाही मचाई। तेज हवा चलने से एक तरफ जहां जगह-जगह कई पेड़ गिरे, वहीं सेड़वा ग्राम में स्थित सीआरपीएफ 241 बस्तरिया बटालियन कैम्प में स्थित आवासीय बैरक की छत जवानों पर गिर गई।

इस हादसे में 11 जवान घायल हो गए। इन जवानों में दो को सिर पर गंभीर चोट आई है। सीआरपीएफ कैंप के मेडिकल यूनिट टीम की इन घायल जवानों का इलाज कर रही है। वहीं जगदलपुर शहर में भी इस आफत की बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। कई जगह बिजली के पोल गिरने के साथ पेड़ गिरे है।

आवासीय बैरक की छत जवानों पर गिरी

लगभग 2 घंटे तक तेज आंधी-तूफान और लगातार हुई मूसलाधार बारिश से शहर के निचली बस्तियों में जगह-जगह पानी भर गया। वहीं जगदलपुर शहर के छोटी-छोटी फुटकर दुकानों की छत इस आंधी तूफान में उड़ गई। इसके अलावा 6 से ज्यादा बिजली के पोल गिर जाने से मुख्य पॉवर सप्लाई भी बंद हो गई. इसके अलावा शहर के अलग-अलग जगहों पर कई पेड़ गिर गए। इस वजह से कई घंटों तक आवागमन भी बाधित रहा।

11 जवान घायल

इससे जवानों का आवासीय बैरक तहस-नहस हो गया।  घटना के दौरान इस बैरक में जवान भी मौजूद थे। इससे पहले कि जवान संभल पाते  टिन की शीट और फॉल्स सीलिंग से बनी छत जवानों पर गिर गई और करीब 11 जवान इसकी चपेट में आ गए। हालांकि यहां मौजूद और भी जवानों ने जैसे-तैसे अपने आप को बचाया, लेकिन इस घटना में 11 जवान घायल हो गए। दो जवानों के सिर पर काफी गंभीर चोट आई है। जिनका इलाज कैंप की मेडिकल टीम कर रही है।

Advertisement