Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • दिवाली-छठ से पहले भीड़ के सामने रेलवे सिस्टम फेल, लोगों ने लगाई क्लास

दिवाली-छठ से पहले भीड़ के सामने रेलवे सिस्टम फेल, लोगों ने लगाई क्लास

नई दिल्ली: दिवाली और छठ पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते है. इस स्थिति में बिहार-यूपी जाने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक होती है.

Advertisement
Chhath Puja 2024
  • October 28, 2024 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: दिवाली और छठ पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते है. इस स्थिति में बिहार-यूपी जाने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक होती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ​रेल प्रशासन भी खास तैयारी की है. इसमें रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिहाज से अस्थायी वेटिंग रूम बनाने, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और सभी तरह की जानकारी यात्रियों को मुहैया कराने के लिए विशेष कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई है. इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें जनता अपनी बात रखी है.

Q. दिवाली-छठ पर आप कैसे घर जाते हैं?

ट्रेन- 37.00%
बस- 17.00%
अपना साधन- 46.00%

Q. दिवाली, छठ पर रेलवे का भीड़ के सामने सिस्टम फेल, कौन जिम्मेदार?

रेलवे प्रशासन- 46.00%
ज्यादा भीड़- 26.00%
कम ट्रेनें- 27.00%
कह नहीं सकते- 1.00%

Q. यात्रियों को त्योहारों में ट्रेनों में रिजर्वेशन क्यों नहीं मिलता?

सीटें कम हैं- 38.00%
दलाल सीटें बेच लेते हैं- 30.00%
टिकट सिस्टम में पारदर्शिता नहीं- 23.00%
कह नहीं सकते- 9.00%

Q. वंदेभारत जैसी महंगी ट्रेनों की जगह क्या जनरल बोगी वाली ट्रेनें बढ़ाई जानी चाहिए?

हां- 88.00%
नहीं- 11.00%
कह नहीं सकते- 1.00%

Q. दिवाली-छठ पर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, क्या वो काफी है?

हां- 45.00%
नहीं- 49.00%
कह नहीं सकते- 6.00%

Also Read- आखिर जेल से कोई कैसे मर्डर करवा सकता है…गांव वालों की नजर में लॉरेंस बिश्नोई बेगुनाह

Advertisement