भुवनेश्वर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लगातार दूसरे दिन ओडिशा के बालासोर ट्रेन दुर्घटनास्थल पर चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हुए है। इस दौरान उन्होंने ट्रेन हादसे की वजह के बारे में विस्तार से बताया है। उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है। हादसे के कारणों का पता चल गया है। बता दें, रेल मंत्री ने खुलासा किया कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण ये दुर्घटना हुई है।
इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कल पीएम मोदी ने ट्रैक को जल्दी सही करने का निर्देश दिया था। फिलहाल एक ट्रैक का कार्य पूरा हो गया है अब इलेक्ट्रिसिटी को सही करने का काम जारी है। आज ट्रैक को शुरू करने की कोशिश है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि बुधवार सुबह तक ट्रैक को सुचारू रूप से चालू करने का जो टारगेट रखा गया है, उसे पूरा कर लिया जाए। फिलहाल घटना को लेकर जांच कमेटी ने अपनी जांच पूरी कर दी है और घटना के कारणों का पता लगा लिया गया है।
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों को दी जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भुवनेश्वर का दौरा करने के लिए पहुंच चुके हैं। इससे पहले मांडविया ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली से डॉक्टरों की एक टीम को एम्स भुवनेश्वर के लिए रवाना किया था।
बता दें, बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे को 36 घंटे बीत चुके हैं। इसके अलावा घटनास्थल से पलटे सभी 21 डिब्बों को हटा लिया गया है। अब साइट को क्लियर किया जा रहा है। इसके अलावा इंजन को भी जल्द हटा दिया जाएगा।
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…