नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरनेम मामले में सूरत की अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए जा चुके हैं। सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी आज अपने सरकारी आवास को खाली कर देंगे। बता दें, राहुल गांधी अब अपने सामान के साथ मां सोनिया गांधी के सरकारी आवास पर शिफ्ट हो गए हैं।
राहुल गांधी आज 12, तुगलक लेन बंगले की चाबी लोकसभा सचिवालय को सौंप देंगे। इससे पहले 14 अप्रैल को राहुल गांधी ने अपने कार्यालय और कुछ निजी सामान को बंगले से अपनी मां सोनिया गांधी के आधिकारिक आवास में शिफ्ट कर दिया था। वहीं अपने बचे हुए सामान को राहुल गांधी ने शुक्रवार की शाम बंगले से उठा लिया था।
बता दें, संसद सदस्य से अयोग्य ठहराए जाने पर लोकसभा सचिवालय ने नोटिस भेजकर उनसे 22 अप्रैल तक बंगला खाली करने को कहा था। राहुल गांधी पहली बार 2004 में उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद चुने गए और 2019 में उन्होंने वायनाड से लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की थी।
बता दें, सूरत की एक अदालत ने 23 मार्च को राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी ठहराया था और उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट के फैसले के खिलाफ राहुल ने सूरत की सत्र अदालत में मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश को चुनौती दी थी, जिस पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अपील को खारिज कर दिया था। फिलहाल अपील खारिज होने के बाद राहुल अगले हफ्ते गुजरात हाईकोर्ट में फैसले को चुनौती देंगे।
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…