नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने आज नई दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की. इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात की. इससे पहले पूर्व वायनाड सांसद और एनसीपी अध्यक्ष की मुलाकात पटना में महागठबंधन की बैठक के दौरान […]
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने आज नई दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की. इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात की. इससे पहले पूर्व वायनाड सांसद और एनसीपी अध्यक्ष की मुलाकात पटना में महागठबंधन की बैठक के दौरान हुई थी.
बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार के भतीजे अजित पवार की बगावत के बाद आज दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी दल की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में पीसी चाको. जितेंद्र आव्हाड, फौजिया खान और वंदना च्वहाण सहित 13 पार्टी नेता मौजूद थे. बैठक के बाद शरद पवार ने ये साफ किया कि मै ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं. अगर कोई एनसीपी अध्यक्ष होने का दावा करता है तो उसमे कोई सच्चाई नहीं है.
शरद पवार ने आगे कहा है कि मुझे खुशी है कि, ‘ मुझे इस बात की खुशी है कि निष्कासित किए गए नेताओं अलावा सभी इतने कम समय में बैठक में शामिल हुए. महाराष्ट्र की स्थिति जल्द ही बदलने वाली है और यहां पर एनसीपी, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली शिवसेना फिर सत्ता में आएगी.
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi meets NCP President Sharad Pawar in Delhi pic.twitter.com/vU2DUZZMqH
— ANI (@ANI) July 6, 2023