सोनीपत। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अलग अंदाज में दिख रहे हैं. बीते दिनों कभी वह ट्रक की सवारी करते दिखे तो कभी बाइक मैकेनिक की दुकान पर बाइक ठीक करते देखे गए. इस बीच आज सुबह-सुबह राहुल गांधी अचानक हरियाणा के सोनीपत में स्थित एक गांव पहुंचे, यहां उन्होंने मजदूरों के साथ मिलकर धान की रोपाई की है.
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश जा रहे थे, इसी दौरान वह रास्ते में अचानक सोनीपत के मदीना गांव पहुंच गए. यहां खेतों में मजदूर धान की रोपाई कर रहे थे. राहुल ने भी मजदूरों के साथ मिलकर धान की रोपाई की. इसके साथ ही उन्होंने खेत में ट्रैक्टर से जुताई भी की. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने वहां पर मौजूद मजदूरों का हाल-चाल भी जाना. अपने बीच अचानक कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देखकर खेत में मौजूद सभी लोग हैरान हो गए.
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी अचानक दिल्ली के करोल बाग की साइकिल मार्केट पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने वहां मार्केट के वर्कर्स और साइकिल व्यापारियों से लंबी बातचीत की थी. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने बाइक मैकेनिक के साथ बाइक ठीक करना सीखा था. कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी की साइकिल मार्केट पहुंचने की तस्वीर साझा की गई थी. जिसके साथ लिखा था, यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं. इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी खुद्दारी और शान है. ऐसे हाथों को हौसला देने का काम एक ही करता है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…