सोनीपत। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अलग अंदाज में दिख रहे हैं. बीते दिनों कभी वह ट्रक की सवारी करते दिखे तो कभी बाइक मैकेनिक की दुकान पर बाइक ठीक करते देखे गए. इस बीच आज सुबह-सुबह राहुल गांधी अचानक हरियाणा के सोनीपत में स्थित एक गांव पहुंचे, यहां उन्होंने मजदूरों […]
सोनीपत। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अलग अंदाज में दिख रहे हैं. बीते दिनों कभी वह ट्रक की सवारी करते दिखे तो कभी बाइक मैकेनिक की दुकान पर बाइक ठीक करते देखे गए. इस बीच आज सुबह-सुबह राहुल गांधी अचानक हरियाणा के सोनीपत में स्थित एक गांव पहुंचे, यहां उन्होंने मजदूरों के साथ मिलकर धान की रोपाई की है.
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश जा रहे थे, इसी दौरान वह रास्ते में अचानक सोनीपत के मदीना गांव पहुंच गए. यहां खेतों में मजदूर धान की रोपाई कर रहे थे. राहुल ने भी मजदूरों के साथ मिलकर धान की रोपाई की. इसके साथ ही उन्होंने खेत में ट्रैक्टर से जुताई भी की. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने वहां पर मौजूद मजदूरों का हाल-चाल भी जाना. अपने बीच अचानक कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देखकर खेत में मौजूद सभी लोग हैरान हो गए.
Haryana | On his way from Delhi to Shimla (Himachal Pradesh) Congress leader Rahul Gandhi reached Sonipat earlier this morning, where he met farmers at various villages of Baroda. He joined them in the sowing process, as they worked at the fields in Baroda and Madina. pic.twitter.com/IO3byBuN0y
— ANI (@ANI) July 8, 2023
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी अचानक दिल्ली के करोल बाग की साइकिल मार्केट पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने वहां मार्केट के वर्कर्स और साइकिल व्यापारियों से लंबी बातचीत की थी. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने बाइक मैकेनिक के साथ बाइक ठीक करना सीखा था. कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी की साइकिल मार्केट पहुंचने की तस्वीर साझा की गई थी. जिसके साथ लिखा था, यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं. इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी खुद्दारी और शान है. ऐसे हाथों को हौसला देने का काम एक ही करता है.