नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंच चुके है। इस दौरान राहुल तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस की होने वाली इस मीटिंग में बीआरएस के पूर्व सांसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी और तेलंगाना के पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्णा राव के भी शामिल होने की उम्मीद है। #WATCH […]
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंच चुके है। इस दौरान राहुल तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस की होने वाली इस मीटिंग में बीआरएस के पूर्व सांसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी और तेलंगाना के पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्णा राव के भी शामिल होने की उम्मीद है।
#WATCH | Delhi: Congress leader Rahul Gandhi arrives at the AICC office.
Telangana Congress leaders to meet Rahul Gandhi. Former MP Ponguleti Srinivas Reddy and former Telangana minister Jupally Krishna Rao are expected to join Congress. pic.twitter.com/kZ9MiJtAgY
— ANI (@ANI) June 26, 2023
बता दें, बीआरएस के बागी नेताओं को लेकर कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेस के दिल्ली स्थित मुख्यालय में मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें इन बागियों को लेकर चर्चा होनी है। मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी के अलावा तेलंगाना कांग्रेस के नेता शामिल रहेंगे। इसके अलावा शाम तक इस मीटिंग में पीएस रेड्डी और पूर्व मंत्री कृष्णा राव के शामिल होने की उम्मीद है। बता दें, तेलंगाना में बीआरएस के करीब डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा नेताओं ने बीआरएस से नाता तोड़ कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की थी। जिसके बाद आज शाम को ये सभी बागी नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।