Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Manipur: राहुल गांधी ने की राज्यपाल से मुलाकात, मणिपुर की जनता से की ये अपील

Manipur: राहुल गांधी ने की राज्यपाल से मुलाकात, मणिपुर की जनता से की ये अपील

Manipur, Inkhabar। मणिपुर में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पद से इस्तीफा देने की अटकलें चल रही हैं। इस बीच राहुल गांधी ने राज्यपाल से मुलाकात की है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। एन बीरेन सिंह शाम तीन बजे राज्यपाल अनुसुइया उइके से राजभवन में मुलाकात […]

Advertisement
Manipur: राहुल गांधी ने की राज्यपाल से मुलाकात, मणिपुर की जनता से की ये अपील
  • June 30, 2023 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

Manipur, Inkhabar। मणिपुर में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पद से इस्तीफा देने की अटकलें चल रही हैं। इस बीच राहुल गांधी ने राज्यपाल से मुलाकात की है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। एन बीरेन सिंह शाम तीन बजे राज्यपाल अनुसुइया उइके से राजभवन में मुलाकात करेंगे।

राहुल गांधी ने राज्यपाल से की मुलाकात

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में राहत शिविरों का दौरा किया और इसके बाद राज्यपाल से मुलाकात की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मणिपुर को शांति की जरूरत है। मैं राहत शिविर में गया और हर समुदाय के लोगों से मिला। राहत शिविरों में दवाई, खाने की कमी है। जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। मेरी मणिपुर के हर व्यक्ति से अपील है कि शांति बनाए रखे। मैं यहां मौजूद हूं और जो राज्य में शांति बनाए रखने के लिए कर सकता हूं वह करूंगा।

समर्थक पहुंचे इंफाल

सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की अटकलों के बीच भारी संख्या में मणिपुर की राजधानी इंफाल में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। राजभवन और सीएम आवास बीच लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर जमा हो गई है और लोग लगातार एन बीरेन सिंह के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं और उनसे इस्तीफा ना देने की अपील कर रहे हैं।

Advertisement