नई दिल्ली। चार साल पुराने मानहानि के मामले में 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सूरत कोर्ट में मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ याचिका दायर करने के लिए दिल्ली से रवाना हो चुके है। बताया जा रहा है कि राहुल तीन वकीलों के साथ सूरत कोर्ट पहुंचेंगे, इस दौरान उनके साथ उनका परिवार भी रहेगा।
राहुल गांधी के सूरत निकलने से पहले कानून मंत्री किरण रिजिजू ने उन पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि, जब राहुल गांधी का ट्रायल चल रहा था, तब उन्होंने अपील नहीं कि अब ड्रामा करने के लिए राहुल गांधी कोर्ट जाने का नाटक कर रहे हैं। कोर्ट ने जब आपको दोषी करार दिया है, इसके बाद भी आप यह ड्रामा कर रहे हैं। राहुल गांधी अपील दायर करके कोर्ट पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं।
किरण रिजिजू ने आगे कहा कि, इससे पहले जब पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव को दोषी ठहराया गया था तो कांग्रेस चुप थी। इसके अलावा पी चिदंबरम और डीके शिवकुमार को भी कांग्रेस की तरफ से किसी तरह का समर्थन नहीं मिला था। लेकिन अब राहुल गांधी के लिए कांग्रेस नाटक कर रही है।
वहीं कानून मंत्री किरण रिजिजू के बयान पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर कोई दबाव नहीं बना सकता है, हम सूरत जा रहे हैं। कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है और राहुल गांधी हमारी पार्टी के बड़े नेता है। यह कोई राजनीतिक नाटक नहीं है। हम उनके साथ खड़े हैं।
गौरतलब है कि, इससे पहले 24 मार्च को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा था। राहुल को मानहानि के मुकदमे में दो साल की सजा के बाद आज उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है। लोकसभा सचिवालय ने नोटिस जारी कर इस बात की जानकारी दी है। राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड सीट से सांसद चुने गए थे। इससे पहले 23 मार्च को को चार साल पुराने मानहानि से जुड़े एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दोषी करार दिया। कोर्ट ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को 2 साल की सजा सुनाई और 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…
आरपीएफ ने सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाले संदिग्ध…
Bangladesh-India Tension: इससे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने घरेलू मांग को पूरा करने के लिए…
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में साधु-संतों का जमावड़ा लगा हुआ है. श्रद्धालु संगम में…