Inkhabar logo
Google News
मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, उच्च न्यायालय से नहीं मिली थी राहत

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, उच्च न्यायालय से नहीं मिली थी राहत

गांधीनगर। मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. गुजरात हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका

पूर्व वायनाड सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरनेम मामले में गुजरात हाईकोर्ट में सजा और दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन 7 जुलाई को उच्च न्यायालय ने राहत देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

हाईकोर्ट ने पुनर्विचार याचिका को खारिज किया

बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के आदेश को सही ठहराया था और राहुल गांधी के पुनर्विचार याचिका को यह कहते हुए खारिज किया था कि इस आदेश में हस्तक्षेप करने की कोई जरूरत नहीं है.

ये था विवादित मोदी सरनेम को लेकर पूरा मामला

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनाव के समय मोदी सरनेम को लेकर एक विवादित बयान दिया था. इसके बाद राहुल के खिलाफ मानहानी केस कर दिया गया था. जिला कोर्ट ने कांग्रेस नेता को दोषी मानते हुए उनको 2 साल की सजा सुनाई थी, हालांकि उनको तुरंत जमानत मिल गई. 2 साल की सजा के बाद राहुल गांधी को अपनी लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ी.

Tags

gujarat hc on rahul gandhi defamation casegujarat high court on rahul gandhi defamation caseinkhabarRahul Gandhirahul gandhi case verdictrahul gandhi defamation caseRahul Gandhi Defamation Case Verdictrahul gandhi latest newsrahul gandhi modi surnamerahul gandhi newsrahul gandhi verdicttimeline of Rahul Gandhi Defamation Caseइनखबर
विज्ञापन