नई दिल्ली। आज दूसरे बजट सत्र का चौथा दिन है। शुरुआती दिनों से संसद के दोनों ही सदनों में राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयानों को लेकर बीजेपी उनसे माफी मांगने की मांग कर रही है। जबकि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केंद्र की सत्ता में बैठे लोग अडानी मुद्दे और जेपीसी जांच की मांग से ध्यान भटकाने के लिए संसद की कार्रवाई प्रभावित कर रहे हैं।
विदेशी दौरे को पूरा करके भारत लौटे राहुल गांधी ने पहली बार इस मुद्दे पर बात की है। उन्होंने न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि, भारत के खिलाफ मैने कोई भाषण नहीं दिया है। उन्होंने आगे कहा कि अगर मुझे अनुमति मिलेगी तो मैं सदन में बोलूंगा।
बता दें कि कांग्रेस नेताओं द्वारा ये आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी अडानी मुद्दे और जेपीसी जांच की मांग जैसे मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए ऐसा कर रही है। जहां बीजेपी विदेश में दिए बयानों के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी के पुराने बयान को याद दिला रहे हैं।
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे सांसदों से बोला कि, ये बिल्कुल गलत बात है, मैं चाहता हूं कि सदन ऑर्डर में आए। अगर सदन की कार्यवाही होगी तो सभी को बोलने का मौका दिया जाएगा। हम सभी पक्ष के लोगों को बोलने का मौका देंगे। स्पीकर ने आगे कहा कि, आप सभी सदन की कार्यवाही के दौरान वेल में आकर नारेबाजी करेंगे और बाहर जाकर कहेंगे की बोलने का मौका नहीं दिया जाता।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…