नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED की दूसरे दिन की पूछताछ करीब 1 घंटे से जारी है। इसी बीच पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस पूरे देश में सत्याग्रह कर रही है। वहीं, पार्टी सांसदों के साथ राहुल गांधी विजय चौक के पास धरने पर बैठ गए. जिसके बाद अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, शक्ति सिंह गोहिल, केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसदों को हिरासत में लिया गया है। दरअसल, कांग्रेस के ये सभी सांसद पार्लियामेंट से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च करते हुए जा रहे थे।
जहां एक तरफ जहां सोनिया गांधी से ईडी ऑफिस में पूछताछ की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हिरासत में लेने के बाद किंग्सवे कैंप ले जाया गया है. राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि- हमने बेरोजगारी की बात की, ये हमें बैठने नहीं दे रहे हैं. अंदर चर्चा नहीं करते हैं. हमें यहां पर बैठने नहीं दे रहे हैं और गिरफ्तार कर रहे हैं.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले ईडी की दूसरे दौर की पूछताछ जारी है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी विरोध प्रदर्शन में विजय चौक पर सांसदों के साथ में बैठ गए थे. जिसके बाद राहुल को और अन्य कई नेताओ को हिरासत में ले लिया गया। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में राजा की तरह व्यवहार कर रहे है।
वहीं, हिरासत में लिए जाने का बाद राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मंहगाई, बैरोजगारी के मुद्दो पर बात करने से दूर भाग रही है मोदी सरकार।
गौरतलह है कि नेशनल हेराल्ड मामले सोनिया गांधी से आज शाम तक ED की पूछताछ चल सकती है. ईडी ने सोनिया गांधी की सेहत को देखते हुए तैयारी की है. कहा जा रहा है कि इस दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) दवाइयों के साथ मौजूद रहेंगी. सोनिया गांधी की तबीयत को देखते हुए ईडी ने लगभग तीन दर्जन सवालों की सूची तैयार कर रखी है.
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…