Rahul Gandhi Manipur, Inkhabar। आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर इंफाल पहुंचे हुए हैं। इंफाल पहुंचने के बाद राहुल गांधी जैसे ही राहत शिविरों में रह रहे लोगों से चुराचांदपुर मिलने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उनके काफिले को रोक लिया। राहुल के काफिले को रोकने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इसी एसपी बिष्णुपुर ने स्पष्टीकरण देते हुए सुरक्षा कारणों से कांग्रेस नेता के काफिले को रोकने की बात कही है।
मीडिया से बात करते हुए एसपी हेइसनाम बलराम सिंह ने कहा, जमीनी हालात को देखते हुए हमने राहुल गांधी को आगे नहीं बढ़ने दिया और उन्हें हेलीकॉप्टर से चुराचांदपुर जाने की सलाह दी। सड़क मार्ग से आगे जाकर वीआईपी लोगों पर ग्रेनेड से हमला होने की आशंका है। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार राहुल गांधी को राहत शिविरों का दौरा करने और इंफाल के बाहर पीड़ित लोगों से बातचीत करने से रोक रही है। राहुल गांधी की दो दिवसीय मणिपुर यात्रा भारत जोड़ो यात्रा की भावना के अनुरूप है। भले ही देश के पीएम मणिपुर में चल रही हिंसा को लेकर चुप रह सकते हैं, लेकिन मणिपुरी समाज के सभी वर्गों को सुनने और उन्हें राहत देने के राहुल गांधी के प्रयासों को क्यों रोका जा रहा है।
गुरुवार का दिन हिंदू धर्म में भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना जाता…
कांग्रेस का कहना है कि बाबा साहब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ संसद के मकर…
अंडर-19 महिला एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी…
हिना खान को अक्सर रमजान के महीने या फिर अन्य दिनों में अल्लाह की इबादत…
पाकिस्तान की सिंध विधानसभा में 'बिहारी' शब्द को लेकर हंगामा हुआ। विधायक सैयद एजाज उल…
सर्दियों में रोजाना 5 प्रकार के ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से स्वास्थ्य को कई…