नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सांसद से निष्कासन के बाद बंगला छिनने को लेकर अपना बयान जारी किया है। राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय को भेजे एक पत्र में कहा कि पिछले चार कार्यकाल से लोकसभा सांसद के तौर पर जनता का दायित्व पूरा करते हुए यहां बिताए वक्त की मेरे पास खुशहाल […]
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सांसद से निष्कासन के बाद बंगला छिनने को लेकर अपना बयान जारी किया है। राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय को भेजे एक पत्र में कहा कि पिछले चार कार्यकाल से लोकसभा सांसद के तौर पर जनता का दायित्व पूरा करते हुए यहां बिताए वक्त की मेरे पास खुशहाल यादें हैं। अपने अधिकारों के प्रति बिना किसी पूर्वग्रह के मैं आपकी चिट्ठी में लिखी बातों का पालन करूंगा।
इससे पहले 24 मार्च को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। गुरुवार को सूरत की अदालत ने मोदी उपनाम से जुड़े मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि मैं भारत की आवाज के लिए लड़ा रहा हूं, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।