Raghav-Parineeti Wedding: राघव और परिणीति की शादी, जानें क्या होगा खास?

जयपुर: राजस्थान के उदयपुर में 23 और 24 सितम्बर के बिच बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आप सांसद राघव चड्डा संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वहीं बता दें कि शादी से जुड़े तमाम रस्में कब और कहा होगी ? शादी ही हैं तो रस्में का होना तो लाजमी हैं। शादी में चूड़ा […]

Advertisement
Raghav-Parineeti Wedding: राघव और परिणीति की शादी, जानें क्या होगा खास?

Vikas Rana

  • September 21, 2023 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: राजस्थान के उदयपुर में 23 और 24 सितम्बर के बिच बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आप सांसद राघव चड्डा संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वहीं बता दें कि शादी से जुड़े तमाम रस्में कब और कहा होगी ? शादी ही हैं तो रस्में का होना तो लाजमी हैं। शादी में चूड़ा से लेकर वरमाला और 7 फेरों तक की रस्में को खाश अंदाज में करने की पूरी तैयारी चल रही हैं।हालांकि एक्ट्रेस परिणीति और आप सांसद चड्ढा की शादी से जुड़ी तमाम रस्में शुरू हो गई हैं।सूत्रों की मुताबिक कपल की शादी 23 और 24 सितंबर को उदयपुर में शाही अंदाज में होने की संभावना हैं।

प्री वेडिंग फंक्शन में कौन सी रस्में होंगी खास?

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति और नेता राघव चड्ढा के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी हैं। वहीं बता दें कि खूबसूरत कपल की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।सूत्रों के मुताबिक फिलहाल कपल की शादी के कुछ रस्में दिल्ली में हो रही हैं। हालांकि कुछ रस्में पूरा होने बाद 23 और 24 सितम्बर को राजस्थान के उदयपुर में शादी समारोह आयोजित की जायेगी।

शादी से जुड़ी तमाम रस्में कब और कहां ?

कपल की शादी की डेट सामने आ चुकी हैं। बताया जा रहा हैं कि इनकी शादी शाही अंदाज में देखने को मिलेगी।वहीं ख़बर आ रही हैं कि दूल्हा दुल्हनिया संग वरमाला नाव में करेंगे। इस शाही शादी में परिवार- रिश्तेदार और तमाम बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर राजनीति जगत की बड़ी हस्तियां भी सिरकत करेंगे।इस खास मौके पर मेहमानों के स्वागत के लिए शाही इंतजाम भी किया जा रहा हैं।The Leela Palace और Taj Palace में कपल की शादी की तमाम रस्में की जाएंगी।

23 सितबंर किस रस्म के लिए हैं खास?

गेस्ट का वेलकम लंच दोपहर के 12 से 4 बजे के बीच रखा गया हैं।इस खास कार्यक्रम को Grains of Love कहा जा रहा हैं। इसके बाद 10 से 1 बजे के बीच Fresco Afternoon को होस्ट की जाएगी, जिसे Blooms and Bites कहा जायेगा। वहीं दुल्हनिया की चूड़ा रस्म सुबह 10 बजे के करीब होगी।चूड़ा रस्म को भी परी ज चूड़ा सेरेमनी नाम से जाना जायेगा।रस्में के दौरान शाम 7 बजे से मेहमान के लिए शाही पार्टी भी की जाएगी। खाश बात यह है कि पार्टी का पूरा थीम 90s बेस्ड होगा।

Advertisement