पटना। बिहार विधानसभा सत्र की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है इस बीच केंद्रीय एजेंसियों द्वारा लालू यादव को लगातार समन भेजने को लेकर राबड़ी देवी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, कई सालों से लालू परिवार को नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है, लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं, हम लोग भागने वाले भी नहीं है, नीरव मोदी को तो मोदी सरकार ने देश से ही भगा दिया लेकिन लालू का परिवार इन नोटिसों से डरता नहीं है। राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी को लालू जी से डर लगता है इसलिए वे हमें बांधना चाहते हैं। लेकिन हम ना बंधने वाले हैं ना भागने वाले हैं। 30 साल से हमें परेशान किया जा रहा है, हम झेल ही रहे हैं आगे भी झेलेंगे।
इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विधानसभा पहुंच चुके है। वहीं अभी भी सदन में सुरेंद्र यादव द्वारा भारतीय सेना पर दिए गए विवादित बयान को लेकर हंगामा जारी है। बीजेपी ने सुरेंद्र यादव के बयान को सेना के खिलाफ बताते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। बता दें, सुरेंद्र यादव ने सेना के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अग्निवीर योजना की आलोचना की थी।
बिहार विधानसभा के बजट सत्र से विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है। बीजेपी विधायक और एमएलसी बिहार विधानसभा के बाहर लगातार हंगामा करते हुए मंत्री सुरेंद्र यादव के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। जिसके चलते विपक्ष ने सुरेंद्र यादव को बर्खास्त करते हुए सदन से वॉक आउट कर दिया।
वहीं अगर पिछले वित्त वर्ष के बजट की बात करें तो इसका आकार 2 लाख 37 हजार, 691 करोड़ और 19 लाख रुपए का था। वहीं इससे पहले ये 2021-22 में ये दो लाख 18 हजार 302 करोड़ और 70 लाख रुपए का था। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार 2021-22 के वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार द्वारा कुल 1.93 लाख करोड़ रुपए व्यय किया गया था। इस रकम का 1.59 लाख करोड़ यानी लगभग 82 फीसदी रुपए राजस्व व्यय में हुआ।
गौरतलब है कि महागठबंधन की बिहार सरकार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार में लगातार लाखों नौकरियों का वादा करते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने ये भी कहा था कि महागठबंधन की सरकार बनने पर उनकी कलम से सबसे पहले युवाओं के लिए नौकरियां ही निकलेंगी। वहीं इसके अलावा हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने भी गांधी मैदान से 20 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। ऐसे में महागठबंधन सरकार के पहले बजट में नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है।
Bihar Budget 2023: तेजस्वी यादव पहुंचे विधानसभा, विपक्ष ने किया सदन से वॉक आउट
गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया, CBI जांच को दी चुनौती
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…