चंडीगढ़, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड रोज़ नए-नए मोड़ ले रहा है. यह तो सिद्ध हो गया है कि मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या लॉरेंस गैंग ने ही की है. गैंगस्टर लॉरेंस के भांजे सचिन बिश्नोई ने दावा किया कि यह कत्ल उसने किया है, उसने कबूला है कि उसी ने मूसेवाला को गोली मारी थी. उसने कहा, ‘मैंने खुद सिद्धू मूसेवाला को गोलियां मारी थी.’ खुद को सचिन बिश्नोई बताने वाले शख्स ने कहा कि हमने मोहाली में हुए विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल का बदला लिया है. उसने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मैं अपना आदर्श मानता हूँ, वो मेरे मामा हैं. हालांकि, हत्या का दावा करने वाला असली सचिन बिश्नोई ही है, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती.
सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी टीम ने माता-पिता की तरफ से एक चेतावनी शेयर की हैं। इस चेतावनी में उन्होंने सिद्धू के किसी भी ट्रैक को शेयर या लीक करने से मना किया है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की गई पोस्ट में लिखा है कि ‘हम उन सभी म्यूजिक प्रोड्यूसर्स से जिनके साथ सिद्धू ने काम किया था, उनसे हमारी विनती है कि सिद्धू का कोई भी पूरा या अधूरा ट्रैक कहीं भी रिलीज करने ना करें। उन्होंने आगे कहा अगर सिद्धू का कोई भी ट्रैक लीक हुआ तो हम उससे जुड़े शख्स के ऊपर सख्त एक्शन लेंगे।आगामी आठ जून को सिद्धू के भोग के बाद उनसे जुड़ा सारा कंटेंट उनके पिता को दिया जाए। साथ ही सिद्धू का कंटेंट उनके किसी रिश्तेदार और दोस्तों को भी न सौंपा जाए। सिद्धू के पिता ही अब उनकी हर चीज का फैसला लेंगे।
दूसरी स्टोरी में सिंगर की टीम ने कहा कि सिद्धू जब भी किसी से बात करते थे तो उन्हें नहीं पता होता था कि उनका ये कॉल रिकॉर्ड की जा रही है। तो आपसे यह अनुरोध है कि इस तरह की कॉल रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया और किसी और को बिल्कुल भी साझा न करें।सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप लॉरेंस विश्नोई और उसके बड़े भाई गोल्डी बराड़ ने ली है। फिलहाल लॉरेंस विश्नोई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। बताया जाता है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग तिहाड़ जेल में ही हुई है।
मुंबई: पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर केके, वर्सोवा श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…