नंगल। पिछले दिनों लुधियाना के ग्यासपुरा में गैस लीक से 11 लोगों की मौत हुई थी। अब नंगल में गैस रिसाव का नया मामला सामने आया है। बता दें, नंगल के सेंट सोल्जर स्कूल के छात्र और शिक्षक इस गैस लीक से प्रभावित हुए हैं। स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों और शिक्षकों से उल्टी और सांस […]
नंगल। पिछले दिनों लुधियाना के ग्यासपुरा में गैस लीक से 11 लोगों की मौत हुई थी। अब नंगल में गैस रिसाव का नया मामला सामने आया है। बता दें, नंगल के सेंट सोल्जर स्कूल के छात्र और शिक्षक इस गैस लीक से प्रभावित हुए हैं। स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों और शिक्षकों से उल्टी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत मिलने के बाद इन्हें नजदीक के सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
Punjab | Students of a private school in Rupnagar, hospitalised reportedly after a gas leakage
Students are stable now, the administration is looking into it and will find out exactly what kind of gas leakage is it. Our first priority is to make sure the students don't panic &… pic.twitter.com/8wQbmOqZnX
— ANI (@ANI) May 11, 2023
जानकारी के अनुसार स्कूल के पास ही दो बड़ी औद्योगिक इकाइयां है। इनमें से किसी एक फैक्ट्री से गैस लीक होने की आशंका है। फिलहाल जांच होने के बाद ही सारी घटना का पता चल पाएगा। वहीं गैस लीक की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल में छुट्टी करवाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। इसके अलावा घटना की जानकारी मिलने के बाद शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी घटनास्थल पर पहुंच चुके है।