September 20, 2024
  • होम
  • पंजाब: गैस रिसाव से छात्रों- शिक्षकों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

पंजाब: गैस रिसाव से छात्रों- शिक्षकों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : May 11, 2023, 12:31 pm IST

नंगल। पिछले दिनों लुधियाना के ग्यासपुरा में गैस लीक से 11 लोगों की मौत हुई थी। अब नंगल में गैस रिसाव का नया मामला सामने आया है। बता दें, नंगल के सेंट सोल्जर स्कूल के छात्र और शिक्षक इस गैस लीक से प्रभावित हुए हैं। स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों और शिक्षकों से उल्टी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत मिलने के बाद इन्हें नजदीक के सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

फैक्ट्री से गैस लीक होने की आशंका

जानकारी के अनुसार स्कूल के पास ही दो बड़ी औद्योगिक इकाइयां है। इनमें से किसी एक फैक्ट्री से गैस लीक होने की आशंका है। फिलहाल जांच होने के बाद ही सारी घटना का पता चल पाएगा। वहीं गैस लीक की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल में छुट्टी करवाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। इसके अलावा घटना की जानकारी मिलने के बाद शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी घटनास्थल पर पहुंच चुके है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन