चंडीगढ़ : पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा अपनी कार्यप्रणाली को लेकर विवादों में फंस गये हैं. बीते शुक्रवार यानी कल स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने अमृतसर स्थित बाबा फरीद मेडिकल विश्वविद्यालय अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान वह स्किन वार्ड में पहुंचे तो वहां गद्दे फटे और जले हुए थे. इस बात से नाराज़ स्वास्थ्य मंत्री ने तैश में अफसरों से जवाबतलब किया और वाइस चांसलर डॉक्टर राज बहादुर से कहा कि इस फटे और जले गद्दे पर लेटकर दिखाइये.
स्वास्थ्य मंत्री के इस आदेश पर वाइस चांसलर थोड़े हिचकिचा रहे थे. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री ने खुद हाथ से पकड़कर उन्हें लेटने को कहा. उस दौरान वहाँ पूरा स्टाफ और मीडिया भी थी. इस पूरे वाकये का वीडियो वायरल हो गया. इस पूरी घटना से आहत होकर बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर ने आधी रात को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने CM भगवंत मान को अपना इस्तीफ़ा भेजा है.
इतना ही नहीं अमृतसर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव देवगन, मेडिकल सुपरिनटैंडैंट डॉ. केडी सिंह और VC के सेक्रेटरी ओपी चौधरी ने भी अपना इस्तीफ़ा दे दिया है. हालांकि, उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह निजी बताई है, लेकिन इसके पीछे मंत्री का रवैया ही माना जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर IMA पंजाब ने VC के साथ हुई घटना पर अफसोस जताया है और आईएमए अध्यक्ष डॉ. परमजीत मान कहते हैं, कि स्वास्थ्य मंत्री ने वीसी को बेड पर लेटने के लिए मजबूर किया जो अपमानजनक था. घटना को देखते हुए IMA ने स्वास्थ्य मंत्री से तत्काल बिना शर्त माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की है. बता दें, पंजाब की आम आदमी पार्टी में विवाद में फंसने वाले चेतन सिंह जौड़ामाजरा दूसरे मंत्री हैं इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला करप्शन केस में फंसे थे जिन्हें सीएम मान ने बर्खास्त कर जेल भिजवा दिया था.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने…
विटामिन बी12 की कमी से कमजोरी, थकान, याददाश्त में कमी, और यहां तक कि डिप्रेशन…
नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने वाले हैं. मिली जानकारी…
नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर…