September 8, 2024
  • होम
  • Diesel Petrol Vat: पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट, जानिए नई कीमत

Diesel Petrol Vat: पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट, जानिए नई कीमत

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : June 11, 2023, 12:57 pm IST

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट बढ़ा दिया है। इसका मतलब है कि अब पंजाब के लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए ज्यादा कीमत देनी होगी। वहीं डीजल के दामों में भी इजाफा हुआ है। अब राज्य में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपए होगी। वहीं डीजल की कीमत 88.95 रुपए प्रति लीटर हो चुकी है।

लोगों की बचत पर होगा असर

बता दें, पंजाब सरकार ने पिछले साल से ही पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया था। अप्रैल 2022 से ही पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए थे। अब पंजाब सरकार के इस फैसले से लोगों की बचत पर असर देखने को मिलेगा। फिलहाल नई दिल्ली समेत सभी महानगरों में इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बता दें, पंजाब सरकार ने पेट्रोल वैट दर में करीब 1.8 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इससे पेट्रोल प्रति लीटर 92 पैसे महंगा किया गया है। वहीं डीजल वैट दर में 1.13 फीसदी बढ़ा है। इसमें 90 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। रात 12 बजे से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो चुकी हैं।

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत 

  • नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये है
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन